DU Recruitment 2024: डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकली है । आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को lsr.edu.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त, 2024 है।
अगर आप प्रोफेसर की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं। जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पदों से संबंधित सभी जानकारी दी गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट lsr.edu.in पर जाना होगा। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त, 2024 है। तो आज ही लेडी श्री राम कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अप्लाई करें।
कौन से पदों पर भर्ती होगी-
1. हिन्दी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह पद ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
2. स्टेटिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद एसटी उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
3. इकोनोमिक्स विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर भर्ती की जाएगी। यह पद आरक्षित नहीं है।
4. फिलॉसफी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है।
5. संस्कृत विषय असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर नियुक्ति की जाएगी। यह पद EWS कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।
6. अगर आप दिव्यांग हैं और ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप कॉलेज जाकर हेल्पडेस्क की सहायता से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
अगर उम्मीदवार को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सिलेक्ट कर लिया जाता है, तो उम्मीदवार को हर महीने 57,700 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव, स्क्रीनिंग गाइडलाइंस से संबंधित सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने से पहले जरूरी पदों से जुड़ी जानकारी पढ़ने की सलाह दी जाती है, यह जानकारी आपको du.ac.in या फिर lsr.edu.in पर भी मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।