सरकारी कंपनियों को भा रहे NIT पटना के छात्र, दे रही 16 लाख रुपये तक के सैलरी पैकेज
पांच साल बाद कैंपस प्लेसमेंट के लिए एक साथ तीन पीएसयू कंपनियां आयी हैं। इनमें बीपीसीएल, इआईएल और बीइएल शामिल हैं। तीनों कंपनियों ने 9 छात्रों को 11 से 16 लाख रुपये का पैकेज दिया है।
एनआईटी पटना प्लेसमेंट के मामले में लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कई छात्रों को एक से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं। इसके कारण अब तक संस्थान में 116 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है। इसके साथ ही पांच साल बाद कैंपस प्लेसमेंट के लिए एक साथ तीन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) कंपनियां आयी हैं। इनमें बीपीसीएल, इआईएल और बीइएल शामिल हैं। इन तीनों कंपनियों ने नौ छात्रों को 11 से 16 लाख रुपये का पैकेज दिया गया है। बीपीसीएल ने अदिति चावला को 14.5 लाख रुपये का पैकेज दिया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सात स्टूडेंट्स नीरज तिवारी, प्रसून सरोते, आयुष कुमार, राहुल कुमार, मुस्कान कुमारी, आयुष नाथ झा, वैभव राज पांडेय को 11.04 लाख रुपये का पैकेज दिया है। वहीं, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपर्णा जूही को 16.8 लाख रुपये का पैकेज दिया है।
कंपनी वर्ष चयनित छत्र
बीपीसीएल 2014-15 6
बीपीसीएल 2015-16 12
एचपीसीएल 2016-17 4
इआईएल 2017-18 3
इआईएल 2018-19 5
प्लेसमेंट में शामिल ब्रांच छात्र
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 76
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 96
सिविल इंजीनियरिंग 76
इन कंपनियों में तीन ब्रांच इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल इंजिनियरिंग के छात्र शामिल हुए थे। कोर कंपनी होने की वजह से केवल इन्हीं तीन स्ट्रीम के छात्र इस प्लेसमेंट में शामिल हुए थे। इससे पहले यहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड ने छात्रों को जॉब दिया था। अभी दो कंपनी मेकोन और आईजीएल भी जल्द अपना रिजल्ट जारी करेगा। एनआइटी पटना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ शैलेश एम पांडे ने कहा कि 2020-21 की तुलना में इस बार बेहतर कैंपस प्लेसमेंट की उम्मीद है। यहां के छात्रों को पीयूएस कंपनियां बीपीसीएल 12.13 लाख रुपये, इआईएल 14 लाख रुपये और एचपीसीएल 13 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।