Hindi Newsकरियर न्यूज़Job in UP Lucknow: KGMU recruitment 1055 Hospital Attendant vacancy notification soon sarkari naukri

KGMU : केजीएमयू में होगी 1055 हॉस्पिटल अटेंडेंट की भर्ती, जानें कैसे होगा चयन

केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम उठाने जा रहा है। हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती करेगा। इससे मरीजों को एक से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने में आसानी होगी।

Pankaj Vijay रजनीश रस्तोगी, रजनीश रस्तोगीTue, 1 Aug 2023 07:27 AM
share Share

केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम उठाने जा रहा है। हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती करेगा। इससे मरीजों को एक से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने में आसानी होगी। आईसीयू-वेंटिलेटर बेड पर मरीजों की देखभाल में मदद मिलेगी। भर्ती कार्यपरिषद से मंजूर हो चुकी है।

फिलहाल आउटसोर्सिंग के आधार पर हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद भरे जाएंगे। केजीएमयू में 3875 बेड पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। इसमें 300 बेड आईसीयू-वेंटिलेटर के हैं। एनएमसी के मानकों के हिसाब से सामान्य 30 बेड पर 24 घंटे में कम 10 हॉस्पिटल अटेंडेंट होने चाहिए।

मरीजों को शिफ्ट करने और देखभाल में दिक्कत
सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को एक से दूसरे विभाग में शिफ्ट करने में आ रही है। तीमारदारों को स्ट्रेचर या व्हील चेयर खींचना पड़ रहा है। आईसीयू में मरीजों की देखभाल में अड़चन आ रही है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि कार्यपरिषद ने हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एनएमसी के मानकों को पूरा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें