Hindi Newsकरियर न्यूज़Job FTII 22 posts vacancy pune Film and Television Institute of India

एफटीआईआई में 22 पदों पर होंगी नियुक्तियां, ऐसे करें अप्लाई

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आदि के 22 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। आवेदन करने की अंतिम...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Mon, 22 July 2019 06:37 PM
share Share

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) ने एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आदि के 22 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। ये नियुक्तियां दो साल के लिए संविदा पर की जाएंगी। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर होगा। साक्षात्कार तीन और चार अगस्त 2019 को आयोजित किए जाएंगे। 

पदों का विवरण -
एसोसिएट प्रोफेसर (डायरेक्शन), पद-02 (एससी-01, एसटी-01)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में चार साल संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 100136 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (डायरेक्शन), पद-01 (सामान्य)

योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

एसोसिएट प्रोफेसर (फिल्म प्रोडक्शन), पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में चार साल संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 100136 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (एडिटिंग), पद-02 (सामान्य-01, ओबीसी-01)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (वीडियो एडिटिंग), पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव।
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (स्क्रीनप्ले राइटिंग), पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

फिल्म रिसर्च ऑफिसर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • आर्ट्स, सोशल साइंस या ह्यूमेनिटीज में मास्टर्स डिग्री या समकक्ष।
  • भारतीय और विदेशी सिनेमा का ज्ञान जरूरी है।
  • सिनेमा के क्षेत्र में शोध करने या लिखने का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

एसोसिएट प्रोफेसर (आर्ट डायरेक्शन), पद- 01 (सामान्य)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से फाइन आर्ट्स में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में चार साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और किसी संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में छह साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में आठ साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 1,00,136 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (आर्ट डायरेक्शन), पद- 01 (सामान्य)
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से फाइन आर्ट्स में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और किसी संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में चार साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और किसी संस्थान या फिल्म/टीवी स्टूडियो में आर्ट डायरेक्टर के रूप में पांच साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पद) : 03 अगस्त 2019  

असिस्टेंट प्रोफेसर (एक्टिंग), पद- 01 (सामान्य
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (साउंड), पद- 01 (सामान्य
योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • एफटीआईआई/एसआरएफटीआई किसी समकक्ष प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम दो साल का डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। या
  • बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री या समकक्ष के साथ किसी शैक्षणिक संस्थान में परीक्षा विभाग और प्रशासन संभालने का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • एकेडमिक मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम को शेड्यूल करने, परीक्षा प्रक्रिया और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम की जानकारी होना अनिवार्य है।
  • आयु सीमा : 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 1,15,232 रुपये।

असिस्टेंट एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • एफटीआईआई/एसआरएफटीआई या किसी समकक्ष प्रतिष्ठित संस्थान से कम से कम दो साल का डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। या
  • बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री या समकक्ष के साथ किसी शैक्षणिक संस्थान में तीन साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और मीडिया के क्षेत्र में कम से कम चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
  • साथ ही किसी संस्थान में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर के रूप में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
  • आयु सीमा : 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

एसोसिएट प्रोफेसर (सिनेमैटोग्राफी), पद-02 (सामान्य)

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में चार साल संबंधित विषय पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और छह साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और आठ साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 100136 रुपये।

असिस्टेंट प्रोफेसर (सिनेमैटोग्राफी), पद-01 (एसटी)

योग्यता

  • मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा या समकक्ष। 
  • किसी प्रतिष्ठत संस्थान में संबंधित विषय दो साल पढ़ाने का अनुभव। या
  • मास्टर्स की डिग्री और चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री और पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।
  • भारत और विदेश के संदर्भ में फिल्म और टेलीविजन का ज्ञान होना जरूरी।
  • आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

डिजिटल कलरिस्ट, पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से मास्टर्स की डिग्री और कलरिस्ट (बेस लाइट/डा विंची रिजॉल्व कलर ग्रेडिंग सिस्टम पर) के तौर पर कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। या
  • किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजपएशन की डिग्री और कलरिस्ट के तौर पर कम से कम चार साल का अनुभव होना चाहिए।
  • एफटीआईआई/एसआरएफटीआई या किसी समकक्ष प्रतिष्ठित संस्थान से सिनेमैटेग्राफी में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • उम्र सीमा : 50 साल
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट, पद-02 (सामान्य)
योग्यता

  • किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री और बेस लाइट/डा विंची रिजॉल्व कलर ग्रेडिंग सिस्टम पर कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। या
  • 12वीं पास होना चाहिए और बेस लाइट/डा विंची रिजॉल्व कलर ग्रेडिंग सिस्टम पर कम से कम चार साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। 
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कलरिस्ट की डिग्री और कलर ग्रेडिंग सिस्टम से संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिए।
  • उम्र सीमा : 40 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 52,176 रुपये।

असिस्टेंट आईटी मैनेजर, पद-01 (सामान्य)
योग्यता

  • एमसीए/एमसीएम की डिग्री के साथ कम से कम तीन साल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर संभालने का अनुभव होना चाहिए। या
  • ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कम से कम छह साल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर संभालने का अनुभव होना चाहिए। 
  • एससीएसए/एमसीएसई/सीसीएनए/आरएचसीई/आरएचसीएसए से ट्रेनिग और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • उम्र सीमा : 65 वर्ष।
  • मासिक वेतन : 84,360 रुपये।

जरूरी सूचना : आरक्षित पदों के लिए भी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीटें काली रहने या योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने पर आरक्षित पदों को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से भरा जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एफटीआईआई की वेबसाइट www.ftii.ac.in पर जाएं
  • होम पेज पर नीचे वैकेंसी का कॉलम बना है। यहां applications are invited for the posts on contract basis. interviews scheduled on 3rd and 4th august 2019 लिंक पर क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही भर्ती का नोटिफिकेशन खुल जाएगा
  • नोटिफिकेशन के सबसे नीचे एप्लीकेशन फॉर्म का टैब दिखेगा, इस क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें। 
  • आवेदन पत्र पर मांगी गई जानकारियां भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एफटीआईआई को भेज दें। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जुलाई, 2019
इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (उपरोक्त पद) : 04 अगस्त 2019 

आवेदन शुल्क : 1000 रुपये।

  • आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिये जमा किए जाएंगे।
  • अकाउंट्स ऑफिसर, एफटीआईआई, पुणे के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है।

आवेदन भेजने का पता
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, लॉ कॉलेज रोड, पुणे- 411004

यहां होगा इंटरव्यू - फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें