Hindi Newsकरियर न्यूज़Job Fair in UP: 163 candidates got appointment letters in the employment fair in prayagraj

Job Fair in UP : रोजगार मेले में 163 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा के क्रम में मंगलवार को रोजगार मेला-2 आयोजित किया गया। देश के 45 शहरों में आयोजित मेले में प्रयागराज भी शामिल था। यहां फाफामऊ के पडिला स्थित सीआरपीएफ कैंप मे

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 22 Nov 2022 08:04 PM
share Share
Follow Us on

दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा के क्रम में मंगलवार को रोजगार मेला-2 आयोजित किया गया। देश के 45 शहरों में आयोजित मेले में प्रयागराज भी शामिल था। यहां फाफामऊ के पडिला स्थित सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेला आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े जबकि केंद्गीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय कार्यक्रम में मौजूद रहे। दूसरे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने विभिन्न विभागों में चयनित 163 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी।

डॉ. पांडेय ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। नव नियुक्त अभ्यर्थिंयों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा एवं समर्पण की भावना को जागृत कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार युवा शक्ति को नए अवसर उपलब्ध करा रही है ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और विकसित भारत के निर्माण में योगदान के लिए उचित मंच प्राप्त हो सके। चयनित युवाओं की ऊर्जावान सोच और कौशल से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को मजबूती मिलेगी। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है। युवकों को यह भी बताया कि अब चीन की तरह देश में मोबाइल की बैट्री समेत अन्य उपकरण बनने लगे हैं।

इस अवसर पर सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। अभ्यर्थिंयों को अपनी ड्यूटी के प्रति सच्ची लगन, सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर एसडीएम सोरांव डॉ. कंचन समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

एमए, बीएड और बीटेक करने के बाद युवाओं को मिली नौकरी, असम सीमा पर रूबीना संभालेंगी मोर्चा
मिर्जापुर की रूबीना सेना में भर्ती होना चाहती थीं। बीए की पढ़ाई करने के बाद वह तैयारी में जुट गई। परिजनों ने साथ दिया और उसकी मेहनत रंग लाई। असम राइफल्स में चयन होने के बाद मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप में जब नियुक्ति पत्र मिला तो उनके चेहरे की खुशी दोगुनी हो गई है। वह अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखेंगी। सिर्फ रूबीना ही नहीं सभी 163 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाकर बेहद खुश दिखे। नियुक्ति पत्र पाने वालों में किसी ने एमए किया है तो किसी के पास बीएड और बीटेक की डिग्री है।

असम राइफल्स में चयनित हुईं कविता को एमए करने के बाद नौकरी मिली। कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने पर इतनी खुशी मिली है कि इसको बयां नहीं कर सकतीं। वहीं, बीएससी कर चुकी स्वाति कुशवाहा का चयन नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। स्वाति ने कहा कि इस नौकरी से लोगों की सेवा करने का मौका मिला है। दिनेश सिंह बीटेक करने के बाद इंजीनियर बनना चाह रहे थे। सीआईएसएफ में जॉब मिलने पर खुशी जाहिर की। दिनेश का कहना था कि सरकारी नौकरी के लिए वह प्रयास कर रहे थे। अब सफलता मिली है। धनंजय सिंह बीए और बीएड करने के बाद शिक्षक बनना चाहते थे। अब सीआईएसएफ में सेवा देंगे। इन अभ्यर्थियों ने बताया कि आगे पदोन्न्ति के लिए विभाग स्तर पर होने वाली परीक्षाओं को पास कर वे अपना सपना पूरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें