Hindi Newsकरियर न्यूज़Job Fair: 2748 candidates were selected on the first day in the employment fair of Lucknow

Job Fair : लखनऊ के रोजगार मेले में पहले दिन 2748 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Rojgar Mela in Lucknow 2024 : विभिन्न ट्रेड में आईटीआई कर चुके या किसी फील्ड में स्किल्ड युवाओं को लखनऊ के रोजगार मेले के पहले दिन 2748 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मेले में करीब 100 कंपनियां भाग ल

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊSun, 10 March 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on

Rojgar Mela 2024 : कौशल महोत्सव रोजगार मेला में शनिवार को कम्पनियों ने डिलीवरी ब्वॉय, सेल्स आपरेटर, नर्सिंग, फील्ड आफीसर,सेल्स मैनेजर, मशीन आपरेटर, घरेलू सहायक समेत दूसरे पदों के लिए 2748 अभ्यर्थियों का अंतिम एवं प्रारंभिक सूची में चयन सुनिश्चित हुआ। नौकरी व प्रशिक्षण का ऑफर मिलते ही युवा खुशी से झूम उठे। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय कौशल महोत्सव के पहले दिन करीब 8500 युवा पहुंचे। इनमें से 5541 रजिस्ट्रेशन कराया। कौशल महोत्सव में रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल होंगे।

रोजगार मेला के संयोजक व भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह ने कहा कि कौशल महोत्सव बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। युवा नौकरी पाकर आत्म निर्भर बनेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में मार्केटिंग, स्वास्थ्य, सेल्स, प्रबंधन, एयरलाइंस समेत 20 क्षेत्र की करीब 100 कंपनियों के स्टाल लगाए गए हैं। 20 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जानी हैं। पिछले रोजगार मेले में पांच हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया था। नीरज सिंह ने बाराबंकी निवासी दिव्यांग दीपक यादव को गुड़गांव में पैकेजिंग का काम, आसमा बानो को लुलु मॉल, राधना देवी को कॉल सेंटर में नौकरी के लिए जॉब ऑफर मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कंपनियों के स्टालों पर जाकर इनके प्रतिनिधियों से बात कर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के बारे में वार्ता की। दर्जन भर दिव्यांगों को जॉब का ऑफर मिला।

स्टाल के सामने युवाओं की भीड़ मेले में कम्पनियों के लगे स्टालों पर शनिवार सुबह से ही लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं थी। सबसे अधिक हाईस्कूल और इंटर पास के लिए अवसर हैं। मेले में लाजिस्टिक सेक्टर से 15 कंपनियां, फाइनेंस सेक्टर की 13 कंपनी के स्टाल लगे हैं। मैनेजमेंट, हॉस्पिटल, इंडिगो एयरलाइंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ, फ्लिपकार्ट आदि के स्टालों पर भारी संख्या में युवाओं की कतारें लगीं। इच्छुक उम्मीदवार जो कौशल महोत्सव में रविवार को भाग लेना चाहते हैं। वो एनएसडीसी जॉब पोर्टल www.nsdcjobx.com पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें