Hindi Newsकरियर न्यूज़Job Alert Himachal Pradesh Public Service Commission will fill 42 posts Assistant Professor

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग भरेगा 42 पद, पढ़ें पूरी जानकारी

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियां की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Sun, 11 Aug 2019 02:11 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 42 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इसके तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियां की जाएंगी। सभी तरह के आरक्षण का लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी डाक के माध्यम से संस्थान के पते पर भेजनी होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है... 

स्वास्थ्य शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला
असिस्टेंट प्रोफेसर (साइकियाट्री) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियो थेरेपी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : (उपरोक्त सभी पद)
-संबंधित विषय में एमडी/एमएस जैसी मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (न्यूक्लियर मेडिसीन) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ उससे जुड़े क्षेत्र में काम करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए।

डॉ. वाई.एस.परमार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नाहन
असिस्टेंट प्रोफेसर (अनाटॉमी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी/एमएस जैसी मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और अनाटॉमी में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजियोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और फिजियोलॉजी  में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉर्मेकोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और संबंधित विषय में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-पैथोललॉजी में एमडी / पीएचडी/डीएससी की योग्यता होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबॉयोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-माइक्रोबॉयोलॉजी/बैक्टिरियोलॉजी एमडी होना चाहिए। अथवा एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में एमएसएसी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्यूनिटी मेडिसीन) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-कम्यूनिटी मेडिसीन/हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन/सोशल प्रिवेंटिव मेडिसीन में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसीन) कुल पद : 02 (अनारक्षित 02)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (पेडियाट्रिक) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी) कुल पद : 02 (अनारक्षित 02)
शैक्षणिक योग्यता : 
-जनरल सर्जरी में एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-ऑर्थोपेडिक्स में एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनकोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनकोलॉजी में एमडी/ एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थेसियोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-एनेस्थेसियोलॉजी में एमडी/ एमएस होना चाहिए। 


डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
असिस्टेंट प्रोफेसर (अनाटॉमी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी/एमएस जैसी मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और अनाटॉमी में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजियोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और फिजियोलॉजी  में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉर्मेकोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अथवा एमबीबीएस और संबंधित विषय में एमएससी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-पैथोललॉजी में एमडी / पीएचडी/डीएससी की योग्यता होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (माइक्रोबॉयोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-माइक्रोबॉयोलॉजी/बैक्टिरियोलॉजी एमडी होना चाहिए। अथवा एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में एमएसएसी के साथ पीएचडी होनी चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्यूनिटी मेडिसीन) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-कम्यूनिटी मेडिसीन/हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन/सोशल प्रिवेंटिव मेडिसीन में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसीन) कुल पद : 02 (अनारक्षित 02)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (पेडियाट्रिक) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-संबंधित विषय में एमडी होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल सर्जरी) कुल पद : 02 (अनारक्षित 02)
शैक्षणिक योग्यता : 
-जनरल सर्जरी में एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑर्थोपेडिक्स) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-ऑर्थोपेडिक्स में एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनकोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनकोलॉजी में एमडी/ एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थेसियोलॉजी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-एनेस्थेसियोलॉजी में एमडी/ एमएस होना चाहिए। 
असिस्टेंट प्रोफेसर (रेडियोथेरेपी) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता : 
-रेडियोथेरेपीमें एमडी/ एमएस होना चाहिए। 

वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) :
37400-67000 रुपये (ग्रेड पे 8900 रुपये)
उम्र सीमा : अधकतम 45 वर्ष।

आर्युवेद विभाग 
राजीव गांधी गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट आर्युवेदिक कॉलेज, पपरौला
लेक्चरर (क्रियाशरीर) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
लेक्चरर (स्वास्थ्यवृत्त) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
लेक्चरर (बालरोग कुमारभारित्य) कुल पद : 01 (अनारक्षित 01)
शैक्षणिक योग्यता (उपरोक्त सभी पद) :
मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्युवेद में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
उपरोक्त योग्यता के साथ बैचलर स्तर पर संस्कृत पढ़ा होना चाहिए।
वेतनमान : 10,300 से 44,800 रुपये (ग्रेड पे 5000 रुपये)
आयु सीमा :
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
- हिमाचल प्रदेश के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
- शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया 
- योग्य उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 
- सीबीटी में एक-एक अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका कुल अंक 100 होगा। 
-सीबीटी में एक गलत उत्तर के लिए 0.25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।
-सीबीटी में पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 25 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 20 फीसदी अंक अनिवार्य है।
पर्सनालिटी टेस्ट 100 अंको का होगा और इसके आधार पर ही मेधा सूची बनेगी।
-इसमें पास होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 45 फीसदी और आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क 
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये और एससी वर्ग (हिमाचल प्रदेश के) के लिए 100 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया 
- वेबसाइट (www.hppsc.hp.gov.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘नोटिफिकेशन’ टैब पर क्लिक करें। 
- इसके बाद यहां आपको एडवर्टाइजमेंट नंबर 12/2019 लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें। 
- इस तरह पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां बाईं ओर दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ टैब पर क्लिक करें। 
- फिर यहां ऊपर दाईं तरफ मौजूद न्यू यूजर साइन अप हीयर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘क्रिएट यूजर’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
- फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर आवेदित पद के सामने मौजूद ‘क्लिक टू अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। अब पता दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। फिर योग्यता दर्ज कर ‘नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें।
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। 
- इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांच लें और सभी जानकारियां सही होने पर फॉर्म को सब्मिट कर दें। 

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2019 (रात 11:59 बजे)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 1800 180 8004 (टोल फ्री)/ 0177-2629738/ 2624313 (एक्सटेंशन 219)
वेबसाइट : www.hppsc.hp.gov.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें