Hindi Newsकरियर न्यूज़job 7 posts of Project Assistant Job Alert Government Jobs CSIR National Institute for Interdisciplinary Science and Technology

NIIST में भरे जाएंगे प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 7 पद, यहां पढ़ें कैसे करना है अप्लाई

सीएसआईआर के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के सात पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Mon, 22 July 2019 05:31 PM
share Share

सीएसआईआर के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के सात पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा।  इन पदों को भरने के लिए संस्थान वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा। इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां 24 जुलाई से 02 अगस्त 2019 है। 

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2, पद : 01

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ फिजिक्स विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 25,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 24 जुलाई 2019 (सुबह 9 बजे)

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2, पद : 01

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 25,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 25 जुलाई 2019 (सुबह 9 बजे)

 
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-1, पद : 02

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 14,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 26 जुलाई 2019 (सुबह 9 बजे)

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2, पद : 01

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बायोकेमिस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी विषय में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 25,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 02 अगस्त 2019 (सुबह 9 बजे)

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-3, पद : 01

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मेटलर्जिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में एमई/ एमटेक डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 28,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 06 अगस्त 2019 (सुबह 9 बजे)

प्रोजेक्ट असिस्टेंट-3, पद : 01

  • योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो। साथ ही दो वर्ष का अनुभव हो। या
  • मेटलर्जिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में एमई/ एमटेक डिग्री प्राप्त हो। 
  • स्टाइपेंड : 28,000 रुपये। इसके साथ 16% एचआरए भी दिया जाएगा। 
  • आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 06 अगस्त 2019 (सुबह 9 बजे)

सूचना : एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांगों/ महिलाओं को अधिकतम आयु में केन्द्र सरकार अथवा सीएसआईआर के नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया 

  • संस्थान की वेबसाइट (www.niist.res.in) पर लॉगइन करें। 
  • होमपेज पर ऊपर की ओर दिए गए करियर्स लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। 
  • यहां दाईं ओर करियर्स सेक्शन में मौजूद टेम्पररी पोस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। जिससे एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। 
  • यहां पर शीर्षक Walk-in-Interview for the post of Project Assistant vide Advt. No. PA/07/2019 दिया गया है।
  • इसके आगे मोर ऑप्शन पर टैब करें। अब नए वेबपेज पर वॉक-इन-इंटरव्यू लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
  • विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। 
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं ओर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो ग्राफ चिपकाएं। 
  • तैयार आवेदन के साथ विज्ञापन में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपियों और मूल प्रतियों को लेकर इंटरव्यू/ टेस्ट में शामिल हों। 

यहां होगा वॉक-इन

  • सीएसआईआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंटरडिसिप्लिनरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पाप्पनंकोड, तिरुवनंतपुरम-695019
  • महत्वपूर्ण तिथि
  • वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां : 24 जुलाई से 02 अगस्त 2019 तक
  • रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 बजे

अधिक जानकारी यहां -

  • वेबसाइट : www.niist.res.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें