जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं 11वीं दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा यहां हुई रद्द
जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा नौ और 11वीं में दाखिले के लिए आज हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रवे
जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा नौ और 11वीं में दाखिले के लिए आज हल्द्वानी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी, एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी और ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा होनी थी। नौवीं के लिए 745 और 11वीं के लिए 55 बच्चों को परीक्षा देनी है। प्राचार्य पीसी उपाध्याय और उप प्राचार्य प्रभा वर्मा ने बताया कि दोनों प्रवेश परीक्षाएं नवोदय विद्यालय समिति ने अगले आदेशों तक रद करने का फैसला लिया है। नई तिथि की जानकारी समय से दे दी जाएगी।
यूओयू में आज नहीं होगी परीक्षा
यूओयू की मुख्य/बैक/सुधार परीक्षा आज हल्द्वानी के एमबीपीजी, एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ और रामनगर डिग्री कॉलेज में नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने बताया कि तीनों केंद्रों में तीनों पालियों की परीक्षा रद रहेगी। अब तक रद हुई सभी परीक्षाओं की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
आज भी स्कूल बंद
वनभूलपुरा उपद्रव के बाद लगे कर्फ्यू के कारण हल्द्वानी विकासखंड के सभी आंगनबाड़ी और कक्षा एक से 12 तक संचालित होने वाले सरकारी-प्राइवेट स्कूल आज (शनिवार) भी बंद रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि की है। यूओयू ने हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर केंद्र पर आज प्रस्तावित परीक्षाएं भी ऐहतियातन स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल की हल्द्वानी के केंद्रों में होने वाली कक्षा नौ और ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।