JNVST 6th Admit Card 2023: जेएनवीएसटी छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
NVS JNV JNVST Admit Card 2024-25 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
NVS JNV JNVST Admit Card 2024-25 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2024 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पेपर पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा। परीक्षा 11:30 am से 01:30 pm तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।
मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 1 घंटा
- जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी।
- एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।
नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा। एनवीएस ने कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए पहले चरण का आयोजन 4 नवंबर 2023 को किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।