Hindi Newsकरियर न्यूज़JNVST Admission : NVS Class 6 Jawahar Navodaya Vidyalaya Registration JNV NVST released

JNVST 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

NVS JNV JNVST 2023 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 08:28 AM
share Share

NVS JNV JNVST 2023 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2023 ) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर अब 8 फरवरी कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश लेना चाह रहे विद्यार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2023 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी 2022) परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

योग्यता व उम्र सीमा
इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1-05-2011 से  30-04-2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) के बीच का होना चाहिए। सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिस जिले के नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाह रहे हैं, उसी जिले के स्कूल में वह 5वीं कक्षा में होने चाहिए।

पेपर पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे  का होगा। परीक्षा  11:30 am से 01:30 pm तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।   
मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 1 घंटा

आवेदन का डायरेक्ट लिंक

ऐसे करें आवेदन 
- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- JNVST 2023 Class 6 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।

- जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी।
- एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें