Hindi Newsकरियर न्यूज़JNVST admission 2025 jawahar navodaya vidyalaya class 6 admission 2025 on navodaya gov in

JNVST Admission 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन शुरू, navodaya.gov.in पर करें अप्लाई

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2024 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 04:15 PM
share Share

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) ने कक्षा 6 में एडमिशन लेने के ऑफिशियल तौर पर एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। यह एडमिशन प्रक्रिया कक्षा 6 के 2025 बैच में एडमिशन के लिए की जा रही है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करे तो आज ही ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करें। इसके अलावा कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए एडमिशन फॉर्म cbseitms.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। 

आपको बता दें कि अगर आप जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भरना होगा। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारी योग्यताएं हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है।

योग्यताएं-

1.    स्टूडेंट्स को उसी जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा जो उनके डिस्ट्रिक्ट में उपलब्ध होगा। एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को निवास प्रमाण पत्र भी सबमिट करना होगा।
2.    जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र का कक्षा 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पढ़ी होनी आवश्यक है और इसके साथ छात्र का कक्षा 3,4 और 5 पास होना जरूरी है। 
3.    छात्र को जवाहर नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा देने का केवल एक ही मौका मिलेगा। 
4.    जवाहर नवोदय विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं। बाकी की बची 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। 
5.    ग्रामीण कोटे से एडमिशन लेने के लिए छात्र का उसके ग्रामीण डिस्ट्रिक्ट के किसी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3,4 और 5 पास करना आवश्यक है। 
6.    जिन भी छात्रों ने कक्षा 3,4 और 5 की पढ़ाई किसी शहरी सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता स्कूल या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी की है, उन्हें शहरी क्षेत्र का ही माना जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
- नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- Click here for Class VI Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सब्मिट पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी। 

- फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो। 

आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के आधार पर किया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें