JNVST : जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिले का मौका, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9वीं 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो नवोदय विद्यालयों की 9वीं 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
देश के नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो भी विद्यार्थी नवोदय विद्यालयों की 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 है। दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट के जरिए होगा।
9वीं में दाखिले के लिए योग्यता
- जो छात्र वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। उनका जन्म 1 मई 2009 से पहले 31 जुलाई 2011 के बाद न हुआ हो। सत्र 2023-24 से पहले 8वीं पास करने वाले विद्यार्थी आवेदन के योग्य नहीं हैं।
11वीं के लिए योग्यता
- जो छात्र वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10वीं में पढ़ रहे हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। जन्म 1 जून 2007 से पहले 31 जुलाई 2009 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी आवेदन के योग्य नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।