Hindi Newsकरियर न्यूज़JNVST 6th Entrance Exam 2023: Navodaya Vidyalaya Entrance Exam on 20th January Preparation Complete

JNVST 6th प्रवेश परीक्षा 2023:नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को, तैयारी पूरी

JNVST jawahar navodaya vidyalaya selection test 2024 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 18 Jan 2024 01:53 PM
share Share

जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह में प्रवेश करने के लिए  प्रवेश  परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर कुल पांच केंद्र बनाए गए है। जजेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2024 ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

20 जनवरी को परीक्षा एक पाली में ली जाएगी।  इसमें सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीबी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरएसएम पब्लिक स्कूल, टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय और हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 2584 परीक्षार्थी  शामिल होंगे। केंद्राधीक्षक की नियुक्ति कर ली गई है। परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में 477, आरएसएम पब्लिक स्कूल में 700, बीबी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 301 , हजारी उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में 463 , और टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 643 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे । परीक्षा  11:30 बजे से शुरू होगी ।जो 1:30 तक संचालित होगी। 10 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षार्थियों को अपने केंद्र पर पहुंच जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें