30 अप्रैल को होगी जेएनवी की प्रवेश परीक्षा
विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय के तहत होने वाली चयन परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। 30 अप्रैल को बिहारशरीफ शहर के 12 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। एक पाली में होने वाली परीक्षा में जिले भर से छह...
विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय के तहत होने वाली चयन परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। 30 अप्रैल को बिहारशरीफ शहर के 12 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। एक पाली में होने वाली परीक्षा में जिले भर से छह हजार 707 बच्चे शामिल होंगे। विभाग ने जिला शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर अभी से ही केन्द्राधीक्षकों को तैयारी का आदेश दिया है। हालांकि, अभी परीक्षा में काफी समय शेष है। इस कारण पूरी हिदायत नहीं दी गई है। जब परीक्षा नजदीक होगी तो फिर दिशा निर्देश जारी किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार विभाग ने जो पत्र भेजा है उसके अनुसार आदर्श पल्स टू में इस्लामपुर व बेन के 702, आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय में सरमेरा व सिलाव के 480, एसएस बालिका में नगरनौसा व राजगीर के 544, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में रहुई व गिरयक के 464, पीएलसाहु में एकंगरसराय के 558, नेशनल स्कूल शेखाना में बिहारशरीफ के 790, बड़ी पहाड़ी में नूरसराय व करायपरसुराय के 493, जवाहर कन्या उच्च विद्यालय झींगनगर में चंडी व कतरीसराय के 487, सोगरा हाईस्कूल में थरथरी के 370, टाउन हाई स्कूल में बिन्द व हरनौत के 591, श्रीमती परमेश्वरी देवी उच्च विद्यालय में अस्थाावां के 477 और कैरियर पब्लिक स्कूल में हिलसा व परवलपुर के 751 बच्चे भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।