Hindi Newsकरियर न्यूज़JNV Admission: Opportunity to apply for Jawahar Navodaya Vidyalaya Entrance Exam till 31st October

JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में आवेदन को 31 अक्टूबर तक मौका

JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गई है। कक्षा 9 और 11 में दाखिले के लिए अभ्यर्थी अब 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh संवाददाता, पलवलSun, 8 Oct 2023 11:57 AM
share Share

JNV Admission 2024-25: पलवल गांव रसूलपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख अब 31 अक्तूबर 2023 तक है। यह जानकारी डीसी नेहा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। अभ्यर्थी समिति  की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीसी ने बताया कि जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्यनार्थ होना चाहिए। कक्षा 09 में एडमिशन के लिए विद्यार्थी कक्षा आठ में तथा कक्षा 11 वीं में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी कक्षा 10वीं में अध्ययन कर रहे हों। अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य डी. के. सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें