JNV admission 2022: 30 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
JNV admission 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। परीक्षा को लेकर जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8101 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। प्रवेश परीक्षा को लेकर स
JNV admission 2022: जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। परीक्षा को लेकर बिहार पूर्णिया जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 8101 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन को लेकर शनिवार को जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों दिशा निर्देश जारी किए गए।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर जिला शिक्षा विभाग ने संशोधित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। संशोधित परीक्षा केंद्रों में सेंट पीटर इंग्लिश मीडियम स्कूल, मोहनलाल बजाज गर्ल्स हाई स्कूल, विद्या बिहार रेजिडेंशियल स्कूल परोरा, माउंट जॉन स्कूल मधुबनी, जिला स्कूल पूर्णिया, उर्सुलाइन कन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा, जवाहरलाल नेहरू स्मारक हाई स्कूल गुलाबबाग, पूर्णिया हाई स्कूल रामबाग, ब्राइट कैरियर स्कूल शक्तिनगर, एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल चुनापुर, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल पूर्णिया, डॉन बॉस्को स्कूल व इंडियन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा एक पाली में होगी। 11 बजकर 30 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा चलेगी। प्रवेश परीक्षा के आयोजन के निमित्त शनिवार को जिला स्कूल में सभी केंद्र अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने सभी केंद्र अधीक्षकों को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के सभी बीईओ के साथ सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।