JMI 12th Result 2022 : जामिया मिल्लिया इस्लामिया की 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, jmicoe.in पर चेक करें
JMI 12th Result 2022 : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 1 जुलाई को कक्षा 12 की तीनों संकाय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। 12वीं साइंस में 95 फीसदी अंकों के साथ कादिर नवाब ने
JMI 12th Result 2022 : जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शुक्रवार को विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में कक्षा बारहवीं (नियमित) का परिणाम घोषित कर दिया है। तीनों वर्ग में मूल्यांकन किए गए कुल छात्रों में से 52.35 फीसदी छात्र और 47.65 फीसदी छात्राएं हैं। परिणाम http://jmicoe.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
विज्ञान संकाय में मोहम्मद कादिर नवाब ने 95 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। राशिद जमां ने 93.6 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और सिद्रा बुखारी ने 93.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। कला संकाय में जुलेखा अख्तर ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। शेख वारिस अहमद आजाद ने 95.2 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा और कुलसुम फातमा ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में हाना, इफ्फत जहां और अरहम खान ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। हाना ने 94.6 फीसदी, इफ्फत जहां ने 92.8 फीसदी और अरहम खान ने 91.8 फीसदी अंक प्राप्त किए।
विज्ञान में 99.79 फीसदी, कला संकाय में 97.46 फीसदी और वाणिज्य संकाय में कुल 98.24 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। जामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विज्ञान संकाय में 168 छात्र और 170 छात्राओं ने डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी हासिल की, जबकि कुल 151 विद्यार्थियों ने साधारण प्रथम श्रेणी हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।