Hindi Newsकरियर न्यूज़Jharkhand: Teachers of government schools will decide how the schools will run

झारखंड: सरकारी स्कूलों के शिक्षक तय करेंगे कैसे चलेंगे विद्यालय

राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक तय करेंगे कि लॉकडाउन के बाद स्कूल कैसे चलेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को राज्य के करीब 10 हजार शिक्षकों के साथ वेबिनार का आयोजन होगा। इसमें जहां राज्य सरकार की ओर...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांची Fri, 15 May 2020 09:59 AM
share Share

राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षक तय करेंगे कि लॉकडाउन के बाद स्कूल कैसे चलेंगे। इसको लेकर शुक्रवार को राज्य के करीब 10 हजार शिक्षकों के साथ वेबिनार का आयोजन होगा। इसमें जहां राज्य सरकार की ओर से की गई तैयारियों के बारे में उन्हें बताया जाएगा, वहीं शिक्षकों से भी मैसेज के जरिए लिखित रूप से सुझाव लिए जाएंगे। इसी आधार पर स्कूल संचालन का कार्यक्रम तय होगा।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह मुख्य रूप से शिक्षकों को डीजी-साथ में बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल कंटेंट के बारे में बताएंगे। साथ ही, कौन जिला व प्रखंड इसमें पिछड़ रहा है, उन्हें आगे बढ़ाने और किस जिले व प्रखंड में इसको लेकर ज्यादा संभावनाएं हैं, उसकी रणनीति बनेगी। इसके अलावा लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्कूलों का संचालन किस तरह से होगा, स्कूलों की साफ- सफाई, स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन को लेकर भी निर्देश दिया जाएगा। जेपीसी के राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि शिक्षकों को आगे की रणनीति की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। एक घंटा के इस कार्यक्रम में शिक्षक वेबिनार में मैसेज के जरिए अपने सुझाव दे सकेंगे, जिस पर विभाग निर्णय लेगा।

प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक होंगे शामिल
शिक्षा विभाग के वेबिनार में 150 से अधिक बच्चों के नामांकन वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक के अलावा सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन और जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें