झारखंड पारा शिक्षक: वेतनमान मिला तो 9000 रुपए तक का फायदा
झारखंड के पारा शिक्षकों को वेतनमान देने पर सहमति बनने के बाद अब कैबिनेट में प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। पारा शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान और 1900-2400 का ग्रेड पे मिलेगा। इससे पारा...
झारखंड के पारा शिक्षकों को वेतनमान देने पर सहमति बनने के बाद अब कैबिनेट में प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है। पारा शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान और 1900-2400 का ग्रेड पे मिलेगा। इससे पारा शिक्षकों को वर्तमान में मिल रहे मानदेय से नौ हजार रुपए तक अधिक राशि मिल सकेगी।
इसमें प्रशिक्षित और टेट पास पारा शिक्षकों को जहां सीधे 7649 रुपए से 7852 रुपए का लाभ मिलेगा, वहीं सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को परीक्षा में पास होने के बाद साढे आठ हजार से नौ हजार तक का फायदा होगा।
पारा शिक्षकों को यह लाभ तब मिलेगा जब वेतनमान, ग्रेड पे की राशि सातवें वेतनमान की प्रावधानों के अनुरूप दी जाएगी। वेतनमान व ग्रेड पे की राशि को 2.57 से गुना करना होगा। उसके बाद राज्यकर्मियों की तर्ज पर महंगाई भत्ता (17 प्रतिशत) मिलेगा। इस आधार पर छठी से आठवीं क्लास के टेट व प्रशिक्षक पारा शिक्षकों को 22,852 रुपए हर माह मिलेगा । उन्हें फिलहाल 15000 मानदेय मिलता है। इससे उन्हें 7850 रुपए का फायदा हो सकेगा।
प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को होगा ज्यादा फायदा: वेतनमान का फायदा टेट पास पारा शिक्षकों से ज्यादा सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को होगा। इसके लिए उन्हें सबसे पहले परीक्षा पास करनी होगी। प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को वर्तमान में मिल रहे मानदेय से 8,649 से 9,348 रुपए तक का फायदा होगा।..
वर्तमान में मिल रहा पारा शिक्षकों को मानदेय
क्लास एक से पांच के टेट व प्रशिक्षित पारा शिक्षक : 14,000
सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षक 12,000
क्लास 6 से 8 टेट व प्रशिक्षित पारा शिक्षक : 15000
सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षक 13,000
वेतनमान लागू होने पर मिल सकती है राशि
क्लास एक से पांच के टेट व प्रशिक्षक पारा शिक्षक : 21,649
सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षक : 21,348
क्लास 6 से 8 के टेट व प्रशिक्षित पारा शिक्षक : 22,852
सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षक 21,649
हर माह राज्य सरकार पर 52 करोड़ बोझ बढ़ेगा पारा शिक्षकों का वेतनमान लागू होने से राज्य सरकार को हर महीने 52 करोड रुपए और सलाना 624 करोड़ रुपये अतिरिक्त लगेंगे। वर्तमान में 65000 पारा शिक्षकों के मानदेय पर 79 करोड़ रुपए हर महीने खर्च होते हैं। वेतनमान मिलने पर 131 करोड़ रुपए हर महीने खर्च होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।