JAC Board 10th Result : झारखंड बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां देखें परीक्षा परिणाम
झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। इस साल कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल...
झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की। इस साल कोरोना वायरस की वजह से परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल 9वीं कक्षा के आधार पर 10वीं रिजल्ट तैयार किया गया है। झारखंड बोर्ड 10वीं में 95.93 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।
छात्र जैक मैट्रिक के नतीजे jacresults.com पर देख सकते हैं।।
इस बार कोई भी विद्यार्थी टॉपर नहीं होगा। न तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से टॉपरों की सूची जारी की जाएगी और न ही दूसरे माध्यम से टॉपर निकाले जाएंगे। जैक की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इस बार टॉपरों की सूची जारी नहीं होगी। मैट्रिक की परीक्षा इस बार नहीं ली गई है, ऐसे में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा के अंक के आधार पर प्रमोट किए जा रहे हैं, ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।