Hindi Newsकरियर न्यूज़Jharkhand: Efficiency pass para teachers get grade pay of two thousand rupees only

दक्षता पास पारा शिक्षकों को दो हजार रुपए का ही ग्रेड पे

झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास और दक्षता परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों को वेतनमान तो सामान मिलेगा, लेकिन ग्रेड पे अलग-अलग मिलेंगे। वैसे पारा शिक्षक जो दक्षता परीक्षा पास करेंगे...

Saumya Tiwari हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 8 Nov 2021 08:36 AM
share Share

झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास और दक्षता परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों को वेतनमान तो सामान मिलेगा, लेकिन ग्रेड पे अलग-अलग मिलेंगे। वैसे पारा शिक्षक जो दक्षता परीक्षा पास करेंगे उन्हें 5200 से 20200 का वेतनमान और 2000 का ग्रेड पे मिलेगा। वहीं, टेट पास पारा शिक्षकों को 5200 से 20200 का वेतनमान और 2400 से 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। इसमें पहली से पांचवी के टेट पास पारा शिक्षकों को 2400 और छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 2800 ग्रेड पे मिलेगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंथन कर लिया है। वे सोमवार को विकास आयुक्त, वित्त विभाग के सचिव समेत विभाग के आला अधिकारियों के साथ अंतिम रूप से चर्चा करेंगे। इसके बाद इस प्रस्ताव को वित्त और विधि विभाग की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

टेट पास से कम मिलेगी राशि : दक्षता परीक्षा पास करने वाले पारा शिक्षकों को टेट पास से हर महीने कम राशि मिलेगी। टेट पास छठी से आठवीं के पारा शिक्षकों को 27 हज़ार, पहली से पांचवी टेट पास पारा शिक्षकों को 25,500 और दक्षता परीक्षा पास करने वाले पहली से आठवीं के पारा शिक्षकों को 23,700 रुपए हर माह मिलेंगे।

सातवें वेतनमान के अनुरूप मिलेगी राशि : पारा शिक्षकों को वेतनमान और ग्रेड पे की राशि सातवें वेतनमान के प्रावधानों के अनुरूप दी जाएगी। वेतनमान और ग्रेड पर की राशि को 2.57 से गुणा करना होगा। साथ ही, राज्य कर्मियों की तर्ज पर मिल रहे महंगाई भत्ता (28 ़फीसदी) की राशि उसमें जोड़ी जाएगी। राज्य में करीब 11000 पारा शिक्षक ही टेट पास हैं, जबकि 50,000 सिर्फ प्रशिक्षित हैं और 3000 अप्रशिक्षित हैं।

तीन दक्षता परीक्षा में फेल होने पर हटाए जाएंगे

बिहार की तर्ज पर दिया जाने वाला वेतनमान में तीन दक्षता परीक्षा में पास नहीं करने वाले पारा शिक्षकों को सेवा से हटाया जाएगा। पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली में इसके प्रावधान किए गए हैं। हालांकि पारा शिक्षक दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले पारा शिक्षकों को सेवा से नहीं हटाते हुए उन्हें दिया जा रहा मानदेय ही देने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले महीने ही स्पष्ट कर दिया है कि जब बिहार की तर्ज पर प्रावधान लागू किए जा रहे हैं तो सभी तरह से लागू होंगे। उधर पारा शिक्षकों ने भी 14 नवंबर तक सेवा शर्त नियमावली तैयार होने और वेतनमान संबंधी अंतिम निर्णय नहीं लेने पर 15 नवंबर को राज्य भर से राजधानी कूच का कार्यक्रम तय किया है। राज्य भर के 64000 पारा शिक्षक रांची कूच करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें