JAC मैट्रिक और इंटर के टॉपर को गोद लेंगे शिक्षा मंत्री, उठाएंगे पूरी पढ़ाई का खर्च
वर्ष 2021 की जैक बोर्ड परीक्षा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के ओवरऑल स्टेट टॉपर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गोद लेंगे। इनकी पूरी पढ़ाई का खर्च वे खुद उठाएंगे। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री ने झारखंड...
वर्ष 2021 की जैक बोर्ड परीक्षा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के ओवरऑल स्टेट टॉपर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गोद लेंगे। इनकी पूरी पढ़ाई का खर्च वे खुद उठाएंगे। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री ने झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित समारोह में की। वे बुधवार को इस वर्ष मैट्रिक के स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट के ओवरऑल स्टेट टॉपर (साइंस) अमित कुमार को उपहार में कार देने के दौरान बोल रहे थे। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबिंन्द्रनाथ महतो ने दोनों छात्रों को कार की सांकेतिक चाबी सौंपी।
शिक्षा मंत्री ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पूर्व ही घोषणा की थी कि इसमें जो भी छात्र स्टेट टॉपर होंगे, उन्हें वे अपनी ओर से अल्टो कार भेंट करेंगे। इसी घोषणा को बुधवार को मूर्त रूप दिया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल से मैट्रिक और इंटर के जो छात्र या छात्रा पूरे राज्य में टॉप करेंगे उन्हें वे किसी प्रकार का उपहार देने के बदले उनको गोद लेकर आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च खुद उठाएंगे। ये टॉपर बीडीओ, सीओ, डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस या आईपीएस जो भी बनना चाहें, उनकी पढ़ाई पर आने वाला पूरा खर्च शिक्षा मंत्री खुद वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चों को आगे बढ़ाना ही उनका मकसद है। सम्मानित होने से दूसरे छात्र-छात्रा प्रेरित होंगे। समारोह में विधायक ममता देवी, जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
आज मेट्रिक-इंटर परीक्षा के टॉपर को मेरे एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय @Jagarnathji_mla के द्वारा कार की चाबी सौंपी गयी.
इस अनूठी पहल से प्रदेश के छात्रों में एक सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा.
प्रतिस्पर्धा की उन्नत विचार छात्रों को ज्यादा मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करेगा। pic.twitter.com/zQVc0L9TWa
— Rabindranath Mahato (@Rabindranathji) September 23, 2020
मैं भी हो सकता हूं टॉपर : शिक्षा मंत्री
इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि उन्होंने भी इंटरमीडिएट में नामांकन ले लिया है। 2022 में उन्हें भी परीक्षा देनी है और वे भी टॉपर हो सकते हैं। इसके लिए वह पूरी मेहनत कर रहे हैं। अगर वे टॉपर होते हैं तो इसमें योगदान करने वाले शिक्षकों को वे खुद सम्मानित करेंगे।
बच्चों में नैतिक मूल्यों को जगाएं : स्पीकर
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल के शिक्षक छात्र-छात्राओं में शैक्षणिक गुणवत्ता तो बढ़ाएं ही, नैतिक गुणों को भी बच्चों के अंदर समाहित करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक और नैतिक गुणों से भरपूर छात्र-छात्राएं भविष्य में जहां भी रहें अपने घर-परिवार, समाज-राज्य और शिक्षकों का मान बढ़ाते रहें।
टॉपर मनीष नेतरहाट और अमित गिरिडीह के हैं
उपहार में अल्टो कार पाने वाले 2020 की मैट्रिक परीक्षा में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार 98 फीसदी (490 अंक) के साथ राज्य में टॉपर रहे। वहीं, गिरिडीह के एसआरएसएसआर उच्च विद्यालय सुरिया के अमित कुमार ( 91.4 प्रतिशत) 457 अंक के साथ साइंस के स्टेट टॉपर रहे। वे साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के ओवरऑल स्टेट टॉपर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।