JAC 12th result 2024: सिर्फ 4 स्टेप में देख सकते हैं 12वीं के नतीजे, यहां देखें सीधा लिंक
JAC 12th Result 2024 in Four Steps: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां जान लीजिए आप सिर्फ 4 स्टेप्स में कैसे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
JAC 12th Result 2024 in Four Steps: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे सुबह 11 बजे जारी कर दिए हैं। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही लगभग 4 लाख छात्रों का इंतजार समाप्त हो गया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com ,jac.jharhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ, रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल आर्टस में 93.16% परीक्षार्थी,कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी, साइंस में 72.70% परीक्षार्थी और वोकेशनल में 89.22% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड का होना जरूरी है। जो छात्रों के एडमिट कार्ड में लिखा है। वहीं जैसे ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आता है, तो ज्यादातर छात्र चाहते हैं कि वे बिना किसी परेशानी के रिजल्ट देख सके। छात्रों की इसी परेशानी को हल करने के लिए हम उन्हें बताने जा रहे हैं, कैसे 4 स्टेप्स की मदद से झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट तक पहुंचा जा सकता है।
Jharkhand Board 12th Result: इन 4 स्टेप्स में मिल जाएगी मार्कशीट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharhand.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर JAC 12th Result 2024 (Science, Arts, or Commerce) लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- जिस स्ट्रीम का रिजल्ट देखना चाहते हैं, वहां क्लिक कर अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा।
स्टेप 4- अब झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा।
आपको बता दें, झारखंड बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए थ्योरी और प्रैक्टिक दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। इस साल झारखंड शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किए गए थे। जिसमें 90.39% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। जेएसी 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 के अनुसार, लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। लड़कियों का पास प्रतिशत 91% और लड़कों का पास प्रतिशत 89.7% था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।