Hindi Newsकरियर न्यूज़Jharkhand board JAC 12th Result 2024 : Jharkhand Board 12th Arts Commerce Science Result today jharkhand gov in direct link here

Jharkhand board JAC 12th Result 2024  :  झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस रिजल्ट आज, कुछ ही देर में होगा जारी, यहां आसान से कर सकेंगे चेक

Jharkhand board JAC 12th Result 2024  : झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस रिजल्ट जारी होने वाला है। jacresults.com , jac.jharkhand.gov.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान पर भी चेक किया जा सकेगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

 Jharkhand JAC 12th Result 2024 झारखंड में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इंटरमीडिएट के तीनों संकाय विज्ञान (साइंस), वाणिज्य (कॉमर्स) और कला (आर्ट्स) समेत वोकेशनल का परीक्षा परिणाम आज 11 बजे सुबह जारी करेगी। जैक सभागार में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह और जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो परीक्षा के नतीजों को जारी करेंगे। जैक प्रबंधन ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यह पहला अवसर होगा, जब अप्रैल में ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सभी संकायों का परिणाम जारी होगा।

रिजल्ट का अलर्ट पाने को यहां कराएं रजिस्ट्रेशन:
झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित होते ही लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों को ई-मेल व एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा। अपने रिजल्ट का अलर्ट पाने को छात्र यहां दिए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। -झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट रजिस्ट्रेशन लिंक

आपको बता दें कि इस साल जैक इंटरमीडिएट के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा छह से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्यभर में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तीनों संकायों को मिलकर कुल 3,44,842 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। साइंस में 94,433 तो कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं इंटरमीडिएट वोकेशनल में 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। काउंसिल 19 अप्रैल को ही मैट्रिक का परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है। हालांकि, मैट्रिक का परिणाम पिछली बार की तुलना में करीब पांच फीसदी कम रहा था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें