Hindi Newsकरियर न्यूज़Jharkhand Board JAC 10th Board Result 2024 Result at jacresultscom check marksheet in 4 steps

JAC 10th Board Result 2024: इन 4 स्टेप्स में देख सकते हैं मार्कशीट

JAC jharkhand board : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको इन चार स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक छात्र नीचे दिए गए लिंक

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 April 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

JAC 10th Board Result 2024: जो छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, उनके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने रिजल्ट की घोषणा करने कर दी है। इस साल झारखंड कक्षा 10वीं में 90.39% छात्रों ने सफलता हासिल की है। मार्कशीट छात्र नीचे दिए गए इन 4 स्टेप्स की मदद से आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com पर देख सकते हैं।

इस साल 2,05,110  छात्र प्रथम श्रेणी,  1,53,733 छात्र द्वितीय श्रेणी, 19,555  छात्र तृतीय श्रेणी में शामिल हुए हैं। इस साल 91% लड़कियां और  89.70% लड़के सफल हुए हैं।

पहले ही बता दिया गया था, झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे घोषित किया जाएगा। जेएसी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी के बीच सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक आयोजित की गई थी। जेएसी 10वीं की परीक्षा राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट (सुबह 9.45 बजे से 1.05 बजे तक) में किया गया थ।

JAC 10th result 2024: इन 3 वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट

jacresults.com

jac.jharkhand.gov.in

jharresults.nic.in

JAC 10th Board Result 2024 Live:  इन चार स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com  पर जाना होगा।

स्टेप - होम पेज पर "Class 10 (Matric) annual examination 2024" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करते हुए सबमिट करें।

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा।  इसे डाउनलोड कर लीजिए।

मार्कशीट में गलती होने पर करना होगा ये काम

यदि ऑनलाइन मार्कशीट में नाम, रोल नंबर और अन्य डिटेल्स सही ढंग से प्रिंट नहीं हुए हैं तो मार्कशीट की हार्ड कॉपी की प्रतीक्षा करें। यदि हार्ड कॉपी में भी गलती दिखाई दे रही है, तो तो इसकी सूचना अपने स्कूल प्रिंसिपल को दें और सुधार के लिए बोर्ड से संपर्क करें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें