Hindi Newsकरियर न्यूज़Jharkhand board JAC 10th 12th Result 2024 at jacresultscom know how to check

JAC 10th, 12th Result 2024: इस महीने आ सकते हैं रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th, 12th Result 2024: अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है कि रिजल्ट की घोषणा कब होगी, लेकिन रिजल्ट इस महीने जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने पर, छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उ

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 April 2024 12:15 PM
share Share

JAC 10th, 12th Results 2024: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) इस महीने कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक और कक्षा 12वीं या इंटर के फाइनल रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट जारी होने पर, छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करके अपनी मार्कशीट देख सकेंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट की तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है।

एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गई वेबसाइट पर अपनी मार्कशीट देख सकेंगे।

- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jharresults.nic.in

इस साल, जेएसी ने फरवरी में झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं  की परीक्षा पहली शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05  बजे तक किया गया था। OMR शीट के लिए परीक्षा सुबह  9:45  बजे से 11:20 बजे तक और प्रश्न पुस्तिका के लिए 11:25 बजे से 1:05 तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थी। OMR के लिए दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और र प्रश्न पुस्तिका  के लिए 3:40 से 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी।

जेएसी आमतौर पर मैट्रिक और इंटर के नतीजे दो भागों में घोषित करता है। सबसे पहले, यह इंटर साइंस स्ट्रीम के नतीजों के साथ कक्षा 10वीं या मैट्रिक का रिजल्ट जारी करता है। उसके बाद इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया जाता है।

आपतो बता दें, जेएसी मैट्रिक और इंटर साइंस के नतीजे पिछले साल 23 मई को जारी किए गए थे।  जहां कक्षा 10वीं में, कुल 95.38 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की, वहीं कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम में 81.45 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी।

कक्षा 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम  और स्ट्रीम स्ट्रीम के नतीजे 30 मई को आए थे। जहां आर्ट्स स्ट्रीम में 95.97 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 88.60 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

 JAC Jharkhand Matric, Inter results 2024- ऐसे चेक करना होगा रिजल्ट

- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाना होगा।

-  फिर "Matric result or Inter Science, Arts or Commerce result " लिंक पर क्लिक करना होगा।

- जिसका रिजल्ट आप देखना चाहते हैं वहां क्लिक करे और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

- रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें