Hindi Newsकरियर न्यूज़jharkhand board 10th result 2018: this time may be the result of matriculation

jharkhand board 10th result 2018: इस बार लेट हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट

jharkhand board 10th exam 2018: मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आने में इस बार देर होगी। जून के पहले या दूसरे सप्ताह में इसके जारी होने की संभावना है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मई से शुरू होना था,...

रांची। हिंदूस्तान ब्यूरो Thu, 3 May 2018 04:57 PM
share Share

jharkhand board 10th exam 2018: मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट आने में इस बार देर होगी। जून के पहले या दूसरे सप्ताह में इसके जारी होने की संभावना है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो मई से शुरू होना था, लेकिन कई जिलों में यह गुरुवार से शुरू होगा। इंटर और मैट्रिक मिलाकर लगभग साढ़े सात लाख कॉपियों का मूल्यांकन होना है। हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अधिकारियों का कहना है कि इस बार परीक्षा का आयोजन भी देर से हुआ था। पिछली बार तीस मई को इसकी घोषणा कर दी गई थी। .

70 केंद्रों पर होगा मूल्यांकन 
इस बार इंटर और मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए जैक ने 70 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 40 मैट्रिक के लिए और 30 इंटर के लिए है। पिछले वर्ष मैट्रिक और इंटर के आठ लाख परीक्षार्थियों के लिए कुल 58 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।.

नामांकन होगा प्रभावित
रिजल्ट में देरी से बच्चों का एडमिशन प्रभावित हो सकता है। राज्य के बाहर कई कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया मई से शुरू हो जाती है। .

- 4.31 लाख छात्रों ने दी है इंटर की परीक्षा .
- 3.16 लाख छात्र मैट्रिक परीक्षा में शामिल.
- 20 दिन का समय दिया जाएगा मूल्यांकन के लिए .
- 58 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे पिछले वर्ष.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें