पॉलिटेक्निक पोस्ट डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए नहीं होगा JEECUP
प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2022-23 से शुरु हो रहे एल ग्रुप के पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईईसीयूपी) लिखित परीक्षा नहीं...
प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2022-23 से शुरु हो रहे एल ग्रुप के पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी में दाखिले के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईईसीयूपी) लिखित परीक्षा नहीं कराएगा। इस कोर्स में दाखिला साक्षात्कार के आधार पर दिया जाएगा। यह एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी फीस 11 हजार के आसपास होने की संभावना है।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार ने बताया कि नए कोर्स को उद्योगों में काम करने वालों के लिए संचालित किया जा रहा है। इसमें दाखिले के लिए किसी उद्योग में इंजीनियरिंग भाग के स्नातक अर्हताधारी को दो, रसायन या भौतिकी विषय से स्नातक अर्हताधारी को पांच और डिप्लोमा अर्हताधारी को पांच साल का संबंधित कार्य क्षेत्र में अनुभव होना आवश्यक है। बताया कि अनुभव की बात करें तो मैनुफैक्चरिंग, मैंटीनेंस, सेफ्टी, कंस्ट्रक्शन, रिसर्च, ट्रेनिंग या किसी राजकीय संस्थान के सुरक्षा विभाग में प्रशासनिक अनुभव होना चाहिए। दाखिले के समय संबंधित उद्योग से अनुभव प्रमाणपत्र देना होगा। दाखिले के लिए जेईईसीयूपी के पोर्टल पर एल ग्रुप में दाखिले का आवदेन कर सकते हैं। जो कि चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।