Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UPJEE: Correction in application for JEECUP 2023 starts from today till June 27

JEECUP UPJEE: JEECUP 2023 के लिए आवेदन में करेक्शन आज से शुरू, 27 जून तक करा सकेंगे करेक्शन

UPJEE 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपीजेईई 2023 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो आवेद

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 June 2023 01:46 PM
share Share
Follow Us on

UPJEE 2023 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपीजेईई 2023 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वो आवेदन में करेक्शन 21 जून से कर सकते हैं। करेक्शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म एडिट करना होगा। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर करेक्शन कर सकते हैं। आपको बता दें कि जेईईसीयूपी के जरिए राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। जेईईसीयू में 12वीं पास अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।  जेईईसीयूपी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय-समय पर परिषद की वेबसाइट भी देखते रहें। JEECUP UPJEE correction

आपको बता दें कि जेईईसीयूपी ने यूपीजेईई 2023 के लिए आवेदन मार्च में शुरू किए थे और 15 जून आवेदन की लास्ट डेट थी। परिषद ने कहा है कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल की सूचना भी जल्द जारी कर दी जाएगी। 

JEECUP 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन में करेक्शन:

- जेईईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे करेक्शन के लिंक JEECUP 2023 पर क्लिक करें।
- पूछी गई सूचनाएं दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- करेक्शन करें और सब्मिट करें।
- फार्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें