Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UP Polytechnic: Three new diploma courses will start in polytechnic admission will be done from JEECUP

UP Polytechnic : पॉलीटेक्निक में शुरू होंगे तीन नए डिप्लोमा कोर्स, JEECUP से होगा एडमिशन

प्राविधिक शिक्षा विभाग नए सत्र से तीन नए डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईआरडीटी) ने इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। मंजूरी भी मिल गई है। इनमें पीजी...

Pankaj Vijay संवाददाता, कानपुरTue, 22 March 2022 12:25 PM
share Share

प्राविधिक शिक्षा विभाग नए सत्र से तीन नए डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान (आईआरडीटी) ने इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है। मंजूरी भी मिल गई है। इनमें पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन, पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग और पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग शामिल हैं।

निदेशक आईआरडीटी मनोज कुमार ने बताया कि इन एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इन तीनों पीजी डिप्लोमा कोर्सों को पॉलिटेक्निक के जी ग्रुप में रखा गया है। नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए इन सभी कोर्सों में स्नातक अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया जाएगा। 

लागू करने को लेकर हो रही माथापच्ची
निदेशक के मुताबिक प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं लेकिन किन जिलों में इन डिप्लोमा कोर्स को पहले शुरू किया जाएगा, इस पर अभी फैसला नहीं हो पाया है। इसको लेकर मंथन जारी है। परीक्षा परिणाम आने से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। 

क्या है डिजिटल मार्केटिंग और डाटा लर्निंग
डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए की जाने वाली मार्केटिंग है। इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) को टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं। डाटा साइंस भारी मात्रा में डाटा का मैनेंजमेंट करने का विज्ञान है। वहीं, मशीन लर्निंग इस डाटा का एल्गोरिद्म के रूप में उपयोग करने की कला है। इन पर अच्छी पकड़ का फायदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मिलता है। वहीं नए डिप्लोमा कोर्स में प्रशिक्षण के बाद छात्र आसानी से ड्रोन बनाना व उड़ाना सीख सकेंगे। उन्हें उनके निर्माण की सभी बारीकियां सिखाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें