Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UP Polytechnic Result 2024 Live Updates: upjee result JEECUP result declared today toppers

JEECUP UP Polytechnic Result 2024 declared , Live: जारी हुआ यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट, Direct Link

JEECUP Result 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। jeecup.nic.in. पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 June 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

JEECUP Result 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in. पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और अपना स्कोर कार्ड , रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 13 से 20 जून 2024 तक किया गया था। नतीजे जेईईसीयूपी की फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार किए गए हैं। परिषद ने 21 जून को प्रोविजन आंसर-की जारी की थी और छात्रों को 23 जून तक इसे चुनौती देने की अनुमति दी गई थी।  हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है।

JEECUP Result 2024 Live Updates: यहां पढ़ें यूपी जेईईसीयूपी रिजल्ट लाइव अपडेट

09.30 PM: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी।

12.51 PM : इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 207 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।  तीन लाख 70 से अधिक आवेदन आए थे। परीक्षा केन्द्रों में राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी शामिल किया गया था। 207 परीक्षा केन्द्रों पर 207 पर्यवेक्षक लगे।

12:49 PM : JEECUP Result 2024: कैसे चेक करें परिणाम 
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jeecup.nic.in. पर जाएं। 
उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
परिणाम उम्मीदवार कि स्क्रीन पर प्रर्दशित हो जाएगा। 
चेक करने के बाद उम्मीदवार स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 
भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।

12:15 PM : शून्य अंक पाने वालों को दाखिला नहीं
इस बार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वालों को दाखिला नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल जाता था लेकिन नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए पॉलीटेक्निक शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। जिसके अन्तर्गत यदि कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होता है और उसे शून्य अंक मिलते हैं तो वह छात्र प्रवेश के पात्र नहीं होगा। 

12:05 PM : मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें