JEECUP : दूसरे राज्य के अभ्यर्थी चौथे चरण की काउंसलिंग में ले सकेंगे भाग, देखें कुल सीटें व शेड्यूल
JEECUP UP Polytechnic Counselling : काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को चरण बार विकल्प भरना होगा। अगले चरण में अभ्यर्थी द्वारा भरी गई पूर्व चरण के सीट विकल्पों के आधार पर ही आंवटन होगा।
JEECUP UP Polytechnic Admission : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पांच चरण में काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। बुधवार से शुरू हुई तीन चरण की काउंसलिंग तीन सितम्बर तक, चौथे चरण की पांच सितंबर से तथा पांचवें चरण की काउंसलिंग 8 सितंबर से होगी। तीन सितंबर तक काउंसलिग में शामिल होने वाले छात्रों की कक्षाएं पांच सितम्बर से शुरू हो जाएंगी। उत्तीर्ण अभ्यर्थी संस्थान एवं पाठ्यक्रम के विकल्पों का चयन परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपने लागिन आईडी से कर सकेंगे। काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को चरण बार विकल्प भरना होगा। अगले चरण में अभ्यर्थी द्वारा भरी गई पूर्व चरण के सीट विकल्पों के आधार पर ही आंवटन होगा। भरी हुई सीटों में बदलाव नहीं होगा। शुरू के तीन चरण में शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन राजकीय एवं अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं में बने सहायता केन्द्रों पर होगा।
दूसरे राज्य के अभ्यर्थी चौथे चरण की काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। सीट आवंटन बाद फ्लोट व फ्रीज विकल्प का चयन करना आवश्यक होगा। फ्लोट विकल्प का चयन करने वाले अभ्यर्थी को 3250 रुपये सिक्योरिटी राशि एवं काउंसलिंग शुल्क जमा करना होगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद संस्था का प्रवेश शुल्क आन लाइन जमा करना होगा। संयुक्त प्रवेश परिषद ने 17 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया था। जिसमें 262171 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
कुल सीटें - 2,08,150
इंजीनियरिंग ग्रुप -1,22,887 सीट
फॉर्मेसी ग्रुप - 56,452 सीट
अन्य ग्रुप - 28,811 सीट
कुल संस्थान - 1,270
राजकीय संस्थान - 166
निजी इंजीनियरिंग संस्थान - 247
निजी फॉर्मेसी संस्थान - 849
पीपीपी मॉडल संस्थान - 3
अन्य विभागों से संचालित संस्थान - 5
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।