JEECUP Counselling 2023: यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 सीट अलॉटमेंट के नतीजे हुए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
UP Polytechnic 2023: जेईईसीयूपी ने पॉलिटेक्निक राउंड 2 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को 28 से 30 अगस्त के बीच सीट को स्वीकार या अस्वीकार करना होगा। ऐसे रिजल्ट चेक करें।
JEECUP Counselling 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परीषद, उत्तर प्रदेश(JEECUP) की तरफ से यूपी पॉलिटेक्निक राउंड 2 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था वह jeecup.admissions.nic.in. पर जाकर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया: सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट देखने के बाद विद्यार्थियों को 28 से 30 अगस्त के बीच एडमिशन प्रोसेस को फॉलो करना होगा। कैंडिडेट्स को सीट फ्रीज या फ्लोट करना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को सीट लॉक करने के लिए सिक्योरिटी फीस भी देनी होगी। अभ्यार्थियों के जरूरी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी इन्हीं तारीखों के बीच होगा। इसके बाद 31 अगस्त को जेईईसीयूपी राउंड 3 की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। ऐसे चेक करें रिजल्ट...
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in. पर जाएं।
इसके बाद राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें और रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, लॉगिन पासवर्ड समेत जरूरी डिटेल्स शेयर करें।
इस तरह से आप आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।