Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP nic in UPJEE Exam 2024: Registration for UPJEE UP Polytechnic starts from today

UPJEE Exam 2024 :यूपीजेईई यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आज से करें आवेदन

UP Polytechnic Exam:UP Polytechnic UPJEE Exam 2024 : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in से आवेदन कर सकेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 01:11 PM
share Share

UP Polytechnic UPJEE Exam 2024 : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in से आवेदन कर सकेंगे।आपको बता दें कि यूपी जेईई के लिए आवेदन आज से शुरू हुए हैं और अब 29 फरवरी तक चलेंगे। इस परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा। इसके अलावा शेड्यूल की बात करें तो  आपको बता दें यूपी जेईई की परीक्षा 16 मार्च से 22 मार्च, 2024 तक प्रस्तावित है। एग्जाम होने के बाद आंसर की 27 मार्च को जारी की जाएगी और उम्मीदवार 30 मार्च तक अपने ऑब्जेक्शन भेज सकते हैं। जेईईसीयूपी 2024 के नतीजे 8 अप्रैल को आएंगे। । अलग- अलग ग्रुप के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा बाद में जारी की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा से दो सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। इसलिए इसके एडमिट कार्ड 10 मार्च, 2024 को जारी किए जाएंगे।

 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा  कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
आपको बता देंकि यह ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा। अगर तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 400 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी मल्टीपल च्वाइज के प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सही जवाब पर 4 नंबर मिलेंगे।

दो लाख 28 हजार सीटों पर एडमिशन
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा  प्रदेश की एक बड़ी परीक्षा है। इस JEECUP 2024 के जरिए राज्य के करीब 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दो लाख 28 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे। अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को किसी न किसी कॉलेज में एडमिशन मिल ही जाता था। लेकिन अब जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक मिलेंगे, वे प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे।

जेईईसीयूपी 2024: आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक खोलें।
रजिस्ट्रेशन करें और इससे लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें