JEECUP Counselling 2022 : चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए आज से jeecup.admissions.nic.in पर शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
JEECUP Counselling 2022 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP 2022) के तहत एडमिशन के लिए चौथे रांउड की काउंसिलिंग आज, 25 सितंबर 2022 से शुरू होगी। जेईईसीयूपी की रांउड-4 काउंसिलि
JEECUP Counselling 2022 : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश (JEECUP 2022) के तहत एडमिशन के लिए चौथे रांउड की काउंसिलिंग आज, 25 सितंबर 2022 से शुरू होगी। जेईईसीयूपी की रांउड-4 काउंसिलिंग में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जेईईसीयूपी 2022 चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। वहीं राउंड-4 के सीट अलाटमेंट का रिजल्ट 27 सितंबर 2022, मंगलवार को जारी किया जाएगा। राज्य के सभी जिला सहायता केंद्रों पर राउंड-4 की काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 28 सितंबर से 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक की जाएगी। जेईईसीयूपी 2022 की चौथे राउंड की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
JEECUP काउंसिलिंग राउंड-4 के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- जेईइईसीयूपी की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर register for round 4 पर क्लिक करें।
- अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से लॉगइन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड कर प्रिंटआउट करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।