Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP: Candidates will be able to take admission in polytechnic even without entrance exam

JEECUP : बिना प्रवेश परीक्षा के भी अभ्यर्थी पॉलीटेक्निक में ले सकेंगे प्रवेश

पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन काउंसलिंग 14 सितम्बर से जारी है। 21 अक्तूबर को पूर्व से संचालित पाठ्यक्रमों में लेटरल इंन्ट्री में प्रवेश के अतिरिक्त मेकेनिकल, इंजीनियरिंग,...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊFri, 22 Oct 2021 10:49 PM
share Share

पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑनलाइन काउंसलिंग 14 सितम्बर से जारी है। 21 अक्तूबर को पूर्व से संचालित पाठ्यक्रमों में लेटरल इंन्ट्री में प्रवेश के अतिरिक्त मेकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग को समाहित करते हुए द्वितीय वर्ष में लेटरल इन्ट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए नया शासनादेश जारी किया गया है। 

प्रवेश परीक्षा 2021 में बैठे ग्रुप के-3, के- 4 एवं के-8 के परीक्षार्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थी सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसलिंग लिंक www.jeecup.nic.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें