Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP 2024: UPJEE UP Polytechnic entrance exam apply last date extended admission exam date admit card

JEECUP : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, जानें आगे की अहम तिथियां व नए नियम

UPJEE UP Polytechnic entrance exam dates : यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 4 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 March 2024 03:53 PM
share Share

UPJEE UP Polytechnic entrance exam dates : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने यूपी के पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 4 मार्च 2024 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। पहले लास्ट डेट 29 फरवरी थी। जिन भी इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे फौरान आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करें। नोटिस में कहा गया है कि इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है, वे 4 मार्च तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। 

अहम तिथियां
आपको बता दें कि हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। इस बार जेईईसीयूपी परीक्षा 16 से 22 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आधार संख्या डालने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आंसर-की 27 मार्च को जारी की जाएगी। वहीं, आपत्तियां उठाने की विंडो 30 मार्च को बंद हो जाएगी। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट 8 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

नया नियम
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वालों को दाखिला नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें दो लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थियों को प्रवेश मिल जाता था लेकिन नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करते हुए पॉलीटेक्निक शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। जिसके अन्तर्गत यदि कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होता है और उसे शून्य अंक मिलते हैं तो वह छात्र प्रवेश के पात्र नहीं होगा। 

प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल होंगे
प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय होंगे। प्रवेश परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे। 

मुख्य काउंसलिंग तीन चरणों में विशेष काउंसलिंग चौथे चरण से होगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें