Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP 2023: Pharmacy Special Counseling 2023 schedule released check at jeecup admissions nic in

JEECUP 2023: फार्मेसी स्पेशल काउंसिलिंग 2023 का शेड्यूल जारी, चेक करें jeecup.admissions.nic.in पर

जेईईसीयूपी फार्मेसी स्पेशल काउंसिलिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यूपी के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में स्पेशल काउंसिलिंग के जरिए दाखिला लेने का इंतजार कर रहे छात्र अब 18 दिसंबर तक अपनी सीट लॉक कर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 01:46 PM
share Share
Follow Us on

JEECUP Special Counselling 2023 : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) परिषद, ने जेईईसीयूपी फार्मेसी स्पेशल काउंसिलिंग 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेईईसीयूपी काउंसिलिंग में भाग लेनेव वाले अभ्यर्थी जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों के लिए च्वॉइस फिलिंग 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 18 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। स्पेशल काउंसिलिंग के तहत सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 19 दिसंबर को जारी होगा। छात्रों के पास अपनी सीट लॉक करने और आवेदन शुल्क जमा कराने के लिए 20 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक का समय रहेगा।

स्पेशल काउंसिलिंग के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 20 से 23 दिसंबर 2023 तक डिस्ट्रक्ट हेल्प सेंटरों में होगा। सीट लॉक करने के बाद भी जो अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया से अपना नाम वापस लेना चाहेंगे वे 27 दिसंबर 2023 को आवेदन विदड्रॉ कर सकते हैं। सभी छात्रों की रिपोर्टिंग उनके आवंटित किए गए पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 30 दिसंबर 2023 तक हो जाएगी। यूपी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में कक्षाएं 1 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएंगी। 

जेईईसीयूपी फार्मेसी स्पेशल काउंसिलिंग 2023 का शेड्यूल ऐसे चेक करें:
अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स में काउंसिलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
- जेईईसीयू की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- जेईईसीयूपी फार्मेसी की स्पेशल वेबसाइट पर एक नई पीडीएफ फाइनल ओपन होगी जिसमें अभ्यर्थी एडमिशन की तिथियां चेक कर सकते हैं।
- काउंसिलिंग शेड्यूल को डाउनलोड कर इसकी हार्ड कॉपी भी प्रिंटआउट कराकर ले सकते हैं।

जेईईसीयूपी 2023 काउंसिलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जेईईसीयूपी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें