बिना JEECUP दिए यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में एडमिशन लेने का मौका, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
JEECUP 2022: पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के इक्छुक छात्र जो JEECUP में शामिल नहीं हुए थे और वे यदि पॉलिटेक्निक में प्रवेश चाहते हैं तो 8 अक्टूबर तक jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
JEECUP 2022: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में बिना प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी (JEECUP 2022) दिए एडमिशन लेने का मौका है। पॉलीटेक्निक में प्रवेश लेने के इक्छुक ऐसे छात्र जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालिटेक्निक-2022 में शामिल नहीं हुए थे और वे यदि अनुदानित, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी पॉलिटेक्निक में प्रवेश चाहते हैं तो 8 अक्टूबर तक jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 250 रुपए लगेगा। इस राशि के अलावा काउंसलिंग के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। सीधे दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क जमा करने, इंस्टीट्यूट व कोर्स का विकल्प चुनने, सीट अलॉटमेंट मिलने पर न्यूनतम योग्यता व अन्य जरूरी दस्तावेजों को अटेस्टेड कराते हुए एडमिशन फीस जमा करने की पूरी प्रक्रिया व टाइम टेबल परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जो छात्र 8 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे, वह 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को इंस्टीट्यूट व कोर्स का चयन कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को सीट अलॉट होने पर 12 से 14 अक्टूबर 2022 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन फीस जमा करनी होगी। इस चरण में सीट अलॉट न होने पर काउंसलिंग के अगले चरण में फिर से इंस्टीट्यूट / कोर्स का विकल्प भरना होगा। इसके लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं देनी होगी।
यह प्रक्रिया काउंसलिंग के 7वें व 8वें चरण में भी जारी रहेगी। इससे पहले एक अक्टूबर को पांचवे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया था। इस राउंड की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 3 अक्टूबर तक चली थी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।