JEECUP 2022 Answer Key: पॉलीटेक्निक कॉलेज प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी की आंसर की jeecup.admissions.nic.in पर जारी
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जेईईसीयूपी 2022 की आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2022) के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.
JEECUP 2022 Answer Key: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने जेईईसीयूपी 2022 की आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (JEECUP 2022) के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं।
राज्य के प्राइवेट व सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए 27 जून से 30 जून 2022 तक जेईईसीयूपी का आयोजन किया गगया थाा।
ऐसे चेक करें JEECUP answer key 2022:
- ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक “Question and Answer Challenge Online Examination UPJEE-2022” पर क्लिक करें।
- अब यूजर रोल नंबर से लॉगइन करें।
- आपकी स्क्रीन पर जेईईसीयूपी आंसर की दिखेंगी।
- आसंर की चेक करने के बाद अभ्यर्थी इसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।
यूपीजेईई एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके जरिए छात्र सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है।
94 हजार सीटें खाली रह जाएंगी!
इस बार यूपीजेईई 2022 के लिए 2,18,286 आवेदन हुए पर 70,613 आवेदकों ने परीक्षा ही छोड़ दी। कुल 2,41,810 सीटों के लिए 1,47,673 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को पास मान लिया जाए तो भी 94 हजार सीटें खाली रहेंगी। परीक्षा परिणाम गड़बड़ाया तो खाली सीटों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख या उससे अधिक भी पहुंच सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।