Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE NEET Free Coaching 12th class students of Bihar Board can get free engineering and medical coaching

JEE, NEET Free Coaching: बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स ऐसे करें इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग

BSEB : बारहवीं कक्षा के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग देती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) गरीब विद्यार्थियों को JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग कराती है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 March 2024 01:11 PM
share Share

JEE, NEET Free Coaching BSEB: बिहार सरकार बिहार बोर्ड के बारहवीं कक्षा के छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग देती है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) गरीब विद्यार्थियों को JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग कराती है। BSEB विद्यार्थियों के रहने और खाने के भी पैसे देती है। BSEB की इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी कैसे JEE और NEET की फ्री कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है। BSEB बारहवीं के विद्यार्थियों को फ्री में IIT JEE और NEET परीक्षा का सिलेबस देती है। पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों का रहना और खाना फ्री होता है। हर महीने में विद्यार्थियों को दो बार OMR टेस्ट या सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की प्रैक्टिस कराई जाती है। डाउट क्लीयर करने के लिए अलग से क्लास की व्यवस्था भी की जाती है। इस योजना के तहत बिहार बोर्ड के बारहवीं के विद्यार्थियों को कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता जैसी जगहों पर प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पहले पढ़ाने वाले एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा नीट और जेईई की तैयारी कराई जाती है। आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड के बारहवीं के विद्यार्थी कैसे इस फ्री कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड की फ्री JEE और NEET क्लास के लिए ऐसे करें अप्लाई 
1- सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर विजिट करें।
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर विद्यार्थी फ्री कोचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
3- यहां विद्यार्थियों को जेईई और नीट कोचिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
4- उसके बाद इसके लिए खुद को रजिस्टर करना होगा और फॉर्म भरना होगा।
5- विद्यार्थियों से आवेदन फीस 100 रुपये ली जाएगी। जिसे ऑनलाइन भरना होगा।
6- अप्लाई के बाद निशुल्क कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।

इस वक्त बिहार बोर्ड की इस फ्री कोचिंग के लिए उन विद्यार्थियों के आवेदन लिए जा रहे हैं जो 11वीं में जाने वाले हैं या पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों की कोचिंग पटना में होगी। छात्र पटना कॉलेजिएट स्कूल और छात्राएं बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में रहकर कोचिंग करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें