JEE mains topper List: राजस्थान के कृष गुप्ता समेत 20 स्टूडेंट्स की 100 पर्सेंटाइल, महाराष्ट्र और यूपी से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन 2023 के सेशन-1 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in व ntaresults.nic.in पर जारी हो गया है। नतीजे एक्टिव लिंक पर क्लिक कर चेक किए जा सकते हैं। अब जेईई टॉपर्स को लेकर चर्
JEE Main 2023 Toppers List : जेईई मेन 2023 के सेशन-1 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in व ntaresults.nic.in पर जारी हो गया है। नतीजे एक्टिव लिंक पर क्लिक कर चेक किए जा सकते हैं। अब जेईई टॉपर्स को लेकर चर्चा तेज हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बार 100 पर्सेंटाइल लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 है। इनमें राजस्थान के कृष गुप्ता भी शामिल है, कृष अभी 12वीं सीबीएसई बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं। 100 पर्सेंटाइल लाने वाले स्टूडेंटस में कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेंद्र शिंदे और कृष गुप्ताा हैं। इसके अलाला सबसे ज्यादा रजि्ट्रेशन करने वाले राज्य की बात करें तो यूपी और महाराष्ट्र से जेईई मेन के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
जेईई मेन में 100 NTA scores लाने वाले स्टूडेंट्स
कौशल विजयवर्गीय
कृष गुप्ता
मयंक सन
एन.के. विश्वजीत
निपुन गोयल
ऋषि कालरा
सोहम दास
सुथार हर्षुल संजयभाई
वविलाला चिड़विलास रेड्डी
अभिनीत मैजेटी
अमोघ जालान
अपूर्वा समोता
अशिक स्टेनी
बिकिना अभिनव चौधरी
देशांक प्रताप सिंह
ध्रुव संजय जैन
ज्ञानेश हेमेंद्र शिंदे
दुग्गीनेनी वेंकट युगेश
गुलशन कुमार
गुथिकोंडा अभिराम
इस बार कुल 8.6 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 0.46 लाख उम्मीदवारों ने पेपर 2 की परीक्षा दी थी. इंजीनियरिंग पेपर के लिए कुल उपस्थिति 95.79 प्रतिशत है, जो एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के बाद से सबसे ज्यादा है। जेईई मेन पेपर 1 बीई/बीटेक की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा 24 जनवरी, 25, 29, 30 और 1 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी। पेपर-2 28 जनवरी को हुआ था। जेईई मेन 2023 सत्र 1 आयोजित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।