Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Mains session 2 : JEE Main Change in schedule of April session

JEE Mains session 2 :जेईई मेन अप्रैल सत्र के शेड्यूल में बदलाव, अब चार से नौ तक परीक्षा

JEE Mains session 2 :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। पहले चार से 15 अप्रैल तक होने वाली थी। इसे बदल कर चार से नौ अप्रैल कर दिया गया है। इसकी अध

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 06:12 AM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। पहले चार से 15 अप्रैल तक होने वाली थी। इसे बदल कर चार से नौ अप्रैल कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी हो गई। दूसरे चरण की परीक्षा में 12 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें बिहार से 50 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले जारी होंगे। चार, पांच, छह, आठ,नौ अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी।

बीई-बीटेक के लिए परीक्षा कुल पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। वहीं, 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी। रिजल्ट 20 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। अभी परीक्षा तिथियों के साथ परीक्षा शहर भी जारी किये गये हैं। परीक्षा शहरों में बड़ी संख्या में छात्रों को उनके पहले, दूसरे एवं तीसरे प्राथमिकता के क्रम में भरे हुए विकल्प आवंटित किये गये है। छात्रों को अपने ओरिजनल आईडी प्रुफ, आवेदन में लगाये फोटोग्राफ के साथ जाना होगा। परीक्षा केंद्र में उन्हें एडमिट कार्ड के साथ इसे ले जाना होगा।

कलाई घड़ी से लेकर आभूषण तक पहनकर आने पर रोक

जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों (पुरुष या महिला) को परीक्षा के दिन बिना भारी जेब वाले हल्के रंग के कपड़े पहन कर जाना होगा। टोपी, शॉल, स्कार्फ, आभूषण और धातु की वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध है। परीक्षार्थियों को चेन या अंगूठी सहित किसी भी प्रकार के आभूषण नहीं पहने हैं, इसके साथ ही उन्हें पतले तलवों वाले जूते या साधारण फ्लिप-फ्लॉप, सैंडल पहनने होंगे। परीक्षा हॉल में काले चश्मे, कलाई घड़ी और बड़े बटन वाले कपड़ों पर भी रोक है।

लोकसभा चुनाव से जेईई एडवांस की तिथि में परिवर्तन नहीं

जेईई एडवांस की परीक्षा तिथि पर लोकसभा चुनाव से कोई असर नहीं होगा। एलन पटना के जोनल हेड डॉ विपिन योगी ने बताया कि आईआईटी मद्रास से इस संबंध में जानकारी जारी की गई है की जेइइ एडवांस की परीक्षा 26 मई को ही होगी। लोकसभा चुनाव के चलते इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें