JEE Main 2024 Result : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, जानें पिछले साल 20 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल, कौन से हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज
jeemain nta nic in:JEE Main 2024 Result: जेईई मेन के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in or ntaresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। यहां देखें पिछले साल की कटऑफ और बेस्ट कॉलेज।
jeemain nta nic in:JEE Main 2024 Result: जेईई मेन के नतीजे घोषित हो गए हैं। आप देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट भी देख सकते हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन ) एग्जाम सेशन-1 के नतीजे jeemain.nta.nic.in औरjeemain.nta.nic.in से चेक किए जा सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो जनवरी सेशन के एग्जाम में 20 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल कर परीक्षा में टॉप किया था।इस एग्जाम में किसी भी लड़की को 100 परसेंटाइल अंक हासिल नहीं हुए थे। 20 टॉपरों में से 14 जनरल कैटेगरी के, चार ओबीसी और एक-एक जनरल ईडब्ल्यूएस व एससी कैटेगरी से हैं। एनटीए ने कहा है कि मेरिट लिस्ट जेईई मेन के दोनों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर को देखकर जारी की जाएगी। जेईई मेन सेशन-1 में पांच प्रश्न ड्रॉप किए गए गए हैं।
JEE Main 2024 Result: अगर आप एडनमिशन से पहले देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार ये हैं टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
JEE Main 2024 Result: रैंक 1- आईआईटी मद्रास
रैंक 2- आईआईटी दिल्ली
रैंक 3- आईआईटी बॉम्बे
रैंक 4- आईआईटी कानपुर
रैंक 5- आईआईटी रूड़की
रैंक 6- आईआईटी खड़गपुर
रैंक 7- आईआईटी गुवाहाटी
रैंक 8- आईआईटी हैदराबाद
रैंक 9- एनआईटी त्रिची
रैंक 10- जादवपुर विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।