Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Mains Result 2024: The wait for JEE Main Paper-2 may end soon

JEE Mains Result 2024: जल्द खत्म हो सकता है जेईई मेन पेपर- 2 का इंतजार

एनटीए ने कहा है कि बीआर्क (पेपर-2) और बीप्लानिंग (पेपर-2B) के लिए जेईई मेन 2024 पेपर-2 का का परिणाम आगामी कुछ दिनों में ही जारी कर दिया जाएगा। यानी जेईई मेन 2024 पेपर-2 के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म ह

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Feb 2024 10:42 AM
share Share

JEE Mains Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन पेपर-2 के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। उम्मीद है कि एनटीए की ओर से जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा। ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बीआर्क (पेपर-2) और बीप्लानिंग (पेपर-2B) में भाग लेने वाले छात्र रिजल्ट घोषित के बाद अपना रिजल्ट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, "जेईई मेन सत्र-1 के पेपर-2 का एनटीए स्कोर अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।"

जेईई मेन पेपर-2 परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2024 को सिंगल शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस प्रकार कुल 74002 अभ्यर्थी जेईई मेन पेपर-2 परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 75 फीसदी 55,493 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।

जेईई मेन 2024 पेपर-2 का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक :
-रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक JEE Main 2024 Session-1 Paper-2 Result पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करें।
- अब सब्मिट बटन दबाते ही एनटीए स्कोर आपके सामने होगा।
- रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंटआउट कराकर अपने पास रख लें।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2024 के लिए इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 27 फीसदी अधिक है। पिछले साल जेईई मेन के लिए करीब 8 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें