Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Mains Result 2020: Beating all odds daughters of two marginalised farmers make it to 99 club read success story

JEE Mains Result 2020: हरियाणा के दो गांवों की बेटियों ने किया कमाल, हासिल किए 99 से ज्यादा परसेंटाइल

JEE Mains Result 2020: हरियाणा के दो गांवों की बेटियों ने कमाल कर दिया है। रोहतक जिले के हसनगढ़ गांव की सिमरन और फतेहाबाद के इंदाचोई गांव की काजल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन ( JEE Mains...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 08:20 PM
share Share

JEE Mains Result 2020: हरियाणा के दो गांवों की बेटियों ने कमाल कर दिया है। रोहतक जिले के हसनगढ़ गांव की सिमरन और फतेहाबाद के इंदाचोई गांव की काजल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन ( JEE Mains Result 2020 ) में शानदार प्रदर्शन किया है। सिमरन ने 99.47%  और काजल ने 99.31% मार्क्स हासिल किए हैं। गरीब किसानों की ये दोनों बेटियां हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुपर 100 प्रोग्राम के स्टूडेंट्स में से थीं। 

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिमरन ने कहा कि जेईई मेन क्रैक करना एक सपने का हकीकत में बदलने जैसा है। अब टारगेट जेईई एडवांस्ड का है। मैं 10वीं तक सरकारी स्कूल में पढ़ी थी। एक सड़क हादसे का शिकार होने के चलते मेरे पिता को लकवा मार गया था। इसके बावजूद उन्होंने मेरी और मेरे भाई-बहनों की शिक्षा पर काफी ध्यान दिया। मैं कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती हूं। 

काजल ने अपनी सफलता का श्रेय सुपर 100 प्रोग्राम को देते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट के टीचर्स ने मेरी काफी मदद की। अखबार से जेईई के बारे में पता चला था। अब आईआईटी में पढ़कर गरीब स्टूडेंट्स को पढा़ऊंगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें