JEE Mains Admit Card 2024 : 27 जनवरी से 1 फरवरी तक की जेईई परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां देखिए लिंक
जेईई मेन 2024 की सेशन-1 की परीक्षा में भाग लेने जा रहे सभी छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड यहां दिए जा रहे
JEE Mains Admit Card 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वॉइंट इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2024) जनवरी सत्र के लिए 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए जेईई मेन की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के जरिए डाउनलोड किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बीई या बीटेक पेपर के लिए होने वाली जेईई 2024 मेन सत्र-1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रहा है। जेईई मेन सेशन-1 में करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें जेईई मेन एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें :
- एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक -JEE Main Admit Card 2024 for Paper 1 पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा में जिसमें अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें।
- सब्मिट बटन दबाएं और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड प्रिंटआउट करके भी रख लें।
जेईई मेन 2024 के एडमिट काड्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी संपर्क सूत्र 011-40759000 पर या ईमेल आईडी- jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। जेईई मेन की आंसर की और आपत्ति दर्ज कराने की विंडो परीक्षा पूरी होने के बाद खुलेगी। जेईई मेन का रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित होगा।
जेईई मेन 2024 की प्रमुख तिथियां :
जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक होगी।
इस परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी।
वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।