Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Mains 2024: Students should not make these 5 mistakes while going to the examination center

JEE Mains 2024: परीक्षा केंद्र जाकर छात्र भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

जेईई मेन 2023 जनवरी 2024 सत्र की परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं जिन्हें जेईई मेन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 04:59 PM
share Share

JEE Mains 2024: देशभर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के सत्र-1 जनवरी 2024 में होने वाली प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2024) अब से करीब एक महीने बाद शुरू होगी। यह परीक्षा दो सत्रों आयोजित की जा रही है। पहले सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी तक और दूसरे चरण की जेईई मेन परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन परीक्षा के दौरान कुछ बातों को ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। एनटीए ने छात्रों के लिए कुछ इंस्ट्रक्शन जारी किए हैं जिन्हें देखना काफी जरूरी है। यहां 5 ऐसी बातों के बारे में बताने जा रह हैं जो परीक्षा केंद्र पहुंचने में भूलकर भी नहीं करनीं।

1- परीक्षा केंद्र पहुंचने में न करें देरी:
एनटीए ने नोटिस के जरिए छात्रों को अलर्ट किया है जेईई मेन परीक्षा के लिए छात्र परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी न करें। छात्रों को तय समय में ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। यानी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। यदि समय पर नहीं पहुंचते तो हो सकता है कि परीक्षा केंद्र में दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन को मिस कर दें।

2- अपनी अलॉट की गई सीट न बदलें:
एनटीए ने कहा है कि यह सख्त निर्देश है कि छात्रों को सीट अलॉट की गई है  उसे किसी भी हाल में न बदलें। यदि पाया जाता है कि कोई छात्र अपनी सीट बदल रहा है या बदल ली है तो उसका अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है।

3- अनुचित साधनों का प्रयोग न करें:
छात्रों के लिए एक और निर्देश यह है कि वे परीक्षा में किसी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न करें। यदि कोई अभ्यर्थी अभ्यर्थी नकल करते या अनुचित साधनों के प्रयोग में पकड़ा जाता है तो उसे तीन साल तक सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है साथ आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है। एनटीए ने उन चीजें की लिस्ट भी दी है जिन्हें अनुचित साधनों के रूप में परिभाषित किया गया है। परीक्षा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति या परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दे रहे स्टाफ से संपर्क करना भी अनुचित माना गया है।

4- आधिकारिक दस्तावेजों में छेड़छाड़ न करें:
एनटीए ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पहुंचने पर छात्र अपनी आईडी या एडमिट कार्ड आदि में किसी प्रकार का मार्क या खरोंच या काटपीट न करें। अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोका जा सकता है।

5- छूटे पेपर की दोबारा नहीं होगी परीक्षा:
अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि यदि एक बार किसी कारण से आपकी परीक्षा छूट जाती है तो उसे दोबारा नहीं आयोजित कराया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड में दी गई डेट व टाइम पर ही परीक्षा केंद्र पहुंचे। परीक्षा का केंद्र या शहर बदला नहीं जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें