Hindi Newsकरियर न्यूज़jee main topper from bihar gulshan kumar 100 percentile check bihar jee mains topper list

बिहार का गुलशन JEE Main के 20 टॉपरों में शामिल, यहां देखें राज्य के टॉप 10 की लिस्ट

JEE Main Topper : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन कुमार भी शामिल है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 8 Feb 2023 08:17 AM
share Share
Follow Us on

JEE Main Topper : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में 20 प्रतिभागियों ने परफेक्ट 100 हासिल किए हैं। इनमें बिहार के गया के मानपुर निवासी गुलशन कुमार भी शामिल है। गुलशन 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार टॉपर भी बने हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को नतीजे घोषित करते हुए कहा कि 100 एनटीए अंक हासिल करने वाले सभी प्रतिभागी पुरुष हैं। लड़कियों में 99.997259 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर के साथ मीसाला प्रणाथी श्रीजा ने टॉप किया है। पटना के कंकडबाग के यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल लाकर तीसरे स्थान पर हैं। 

वहीं देखा जाए तो जेईई मेन में बिहार का रिजल्ट शानदार रहा है। बिहार के 3104 छात्र-छात्राएं 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। वहीं 99 पर्सेंटाइल से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 283 है। परीक्षा में 402 छात्रों को 98 से 99 के बीच पर्सेंटाइल मिले हैं। इसी तरह से 465 छात्रों को 97 से 98 के बीच पर्सेंटाइल आए हैं। वहीं 96 से 97 के बीच 953 छात्रों को पर्सेंटाइल मिला है। इसके अलावा 998 छात्रों को 95 से 96 के बीच पर्सेंटाइल मिला है। इसके नीचे 90 पर्सेंटाइल वाले छात्रों की संख्या हजारों में है। बिहार से 47 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पहले चरण में जेईई मेन 2023 पेपर-1 के लिए 8.6 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 2.56 लाख छात्राएं और 6 लाख तीन छात्र हैं। परीक्षा में 8 लाख 23 हजार 967 छात्र शामिल हुए थे। 

नतीजों के मुताबिक, इनमें सामान्य वर्ग से 14, अन्य पिछड़ा वर्ग से चार और सामान्य-ईडब्ल्यूएस और अनुसूचित जाति वर्ग से एक-एक प्रतिभागी शामिल हैं। मोहम्मद साहिल अख्तर 99.98 एनटीए स्कोर के साथ पीडब्ल्यूडी श्रेणी में टॉपर हैं, वहीं एससी श्रेणी में देशांक प्रताप सिंह 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग में 99.99 एनटीए स्कोर के साथ धीरावथ थानुज शीर्ष पर हैं। 

जेईई मेन पेपर-2 बीआर्क बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 21000 छात्राएं और 25 हजार छात्र हैं। एनटीए ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया कि पेपर-1 में 95.49 फीसदी उपस्थिति दर्ज है और यह अभी तक का सर्वाधिक है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जब से यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है, तब से कभी पेपर-1 में इतनी अधिक उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। जेईई मेन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक हुई थी।

एनटीए ने 50 छात्रों का रिजल्ट रोका 
जेईई मेन की परीक्षा में 50 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया है। एनटीए निदेशक विनीत जोशी ने बताया कि 50 छात्रों के एनटीए स्कोर को रोक दिया गया है, क्योंकि वे जांच के दायरे में हैं। इन उम्मीदवारों के मामलों को अलग से एक समिति के समक्ष रखा जा रहा है। समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बाद उनके एनटीए स्कोर घोषित किए जाएंगे।

दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू 
जेईई मेन के पहले चरण का रिजल्ट जारी होने के बाद ही मंगलवार से दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च तक जारी रहेगी। वहीं, दूसरा सत्र अप्रैल में छह, आठ, 10, 11 और 12 तिथि को आयोजित किया जाना है। 

बिहार के टॉप टेन की सूची (आंकड़े पर्सेंटाइल में)
गुलशन कुमार         100  
यशस्वी राज         99.98  
उत्कर्ष आनंद      99.978       
विवस्वान सव्यसाची     99.75
अंकित कुमार        99.95
जैनेन्द्र जीत        99.94
अर्पित कुमार पांडेय    99.93
विशाल कुमार        99.928
आयुष कुमार सिंह    99.927
आशुतोष रंजन    99.91

एक अधिकारी ने बताया, एनटीए स्कोर बहु-सत्रीय प्रश्नपत्रों में सामान्यीकृत स्कोर हैं और उन सभी के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित हैं, जो एक सत्र में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित किया जाता है। परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित होगा। जेईई (मेन)-2023 परीक्षा के दोनों सत्रों के बाद, उम्मीदवारों की रैंक पहले से बनी नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें